Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो देश की सबसे बड़ी मेट्रो रेल सेवा है. दिल्ली मेट्रो के जरिए रोजाना 10 लाख से ज्यादा लोग ट्रेवल करते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से देखा जाए तो दिल्ली मेट्रो अलग-अलग कारणों की वजह से सुर्खियों में है. दिल्ली मेट्रो पिछले कुछ समय से एंटरटेनमेंट का अड्डा बन चुकी है. लोग यहां डांस करते हुए पाए जाते हैं, यहां गाना गाते हुए दिखाए दे जाते हैं.


तो वहीं कई बार सीट को लेकर भी तगड़ा बवाल देखने को मिलता है. दिल्ली मेट्रो से इन दिनों सीट को लेकर लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जहां दो महिलाएं आपस में झगड़ते हुए दिखाई दे रही हैं. जिसमें एक महिला दूसरी महिला को दिल्ली पुलिस में अपने बाॅयफ्रेंड का रौब दिखाती है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 


दिल्ली मेट्रो में महिलाओं की लड़ाई


दिल्ली मेट्रो से आए दिन तरह-तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए दिखाई दे जाते है. इन दिनों मेट्रो में लड़ाई का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला वुमेन्स कोच में खड़ी एक महिला यात्री, दूसरी यात्री को कहती है कि 'मैडम! दिल्ली पुलिस में है मेरा बंदा। सब-इंस्पेक्टर है। बुलाउ क्या? जिसके जवाब में सीट पर बैठी महिला पैसेंजर कहती है कि बुला, धमकी किसको दे रही है.'


यह भी पढ़ें: शख्स ने मौत के साथ किया 290 किमी का सफर, ट्रेन के नीचे लटककर पहुंचा जबलपुर


इसके जवाब में महिला कहती है कि धमकी नहीं दे रही सही में दिल्ली पुलिस में है मेरा बंदा. 'इसके जवाब में सीट पर बैठी महिला यात्री कहती है कि 'हां, तो बुला लें न, बंदा-बंदा कर रही है कब से.' सोशल मीडिया पर इन दो महिलाओं के बीच मेट्रो में कलेश का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 




 


यह भी पढ़ें: अनंत अंबानी की शादी, बिग बॉस में बड़ा पाव गर्ल से लेकर राम मंदिर शिलान्यास तक, देखिए साल 2024 के सबसे वायरल मोमेंट्स


लोग कर रहे हैं कमेंट


वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गय है. इस पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'वाह क्या धमाकी है.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'सच्ची में उसका बंदा पुलिस में है, मानो भाई तुम लोग.' एक और यूजर ने लिखा है 'कुटाई तो हुई ही नहीं.'


यह भी पढ़ें: झाड़ू के साथ महिला बन गई चुड़ैल, लोगों को याद आ गया हैरी पॉटर