Delhi Metro: ‘करा ली बेइज्जती’, दिल्ली मेट्रो में बैकफ्लिप स्टंट करते वक्त गिरा युवक, देखें वायरल वीडियो
Delhi Metro: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कराने के लिए यूजर्स कहीं कुछ भी करने के लिए तैयार हो जा रहे हैं. ऐसे ही एक असफल प्रयास में एक यूजर्स का वीडियो वायरल हो गया है.
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो पिछले कुछ महीनों से हमेशा वायरल वीडियो के चलते सुर्खियों में रह रहा है. इस बार सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाते वक्त एक लड़का फेल हो गया और उसका वीडियो किसी दूसरे यूजर ने बनाकर पोस्ट कर दिया. अब वह तेजी से शेयर किया जा रहा है. बता दें कि एक व्यक्ति ने दिल्ली मेट्रो के अंदर बैकफ़्लिप का प्रयास किया, लेकिन उसे एक दर्दनाक और शर्मनाक विफलता का सामना करना पड़ा. यह घटना एक यूजर के कैमरे में कैद हो गई और अब वायरल है. इसे इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
वायरल हुआ बैकफ्लिप का फ्लॉप वीडियो
इंस्टाग्राम प्रोफाइल 'चमन फ़्लिपर' पर शेयर किए गए इस वीडियो में व्यक्ति को बैकफ़्लिप की तैयारी करते हुए दिखाया गया है, जबकि साथी यात्री ध्यान से उसे देख रहे हैं. रेलवे स्टेशन को अपना मंच बनाकर, वह छलांग लगाता है, लेकिन गुरुत्वाकर्षण के चलते वह आदमी हवा में नियंत्रण खो देता है, जिससे लैंडिंग अजीब और दर्दनाक हो जाती है. बता दें कि दिल्ली मेट्रो ने वीडियो ना बनाने को लेकर सख्त गाइडलाइन जारी किया हुआ है. उसके बाद भी सोशल मीडिया यूजर वीडियो बना रहे हैं.
लोग इसे बता रहे गलत
यह घटना सार्वजनिक स्थानों पर स्टंट करने के प्रयास से जुड़े जोखिमों की याद दिलाती है, खासकर दिल्ली की मेट्रो जैसी भीड़-भाड़ वाली और तेज़ गति वाली जगहों पर. लोगों ने बताया कि इस तरह की हरकतों पर कैसे जुर्माना लगाया जाना चाहिए, क्योंकि ये साथी-यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा करते हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मैं भी कमेंट करने आया था, लेकिन यहां पहले से ही आप सभी ने मोर्चा संभाल रखा है. इसलिए में वापस जा रहा हूं. सोनू नाम के यूजर ने लिखा कि खोपड़ी फटे तो फटे पर नवाबी ना घटे. नेहा शर्मा नाम की एक लड़की ने कहा कि अगर स्टंट हो जाता तो इतना वीडियो वायरल नहीं होता.
ये भी पढ़ें: 150 मिलियन वर्ष पुराने डायनासोर बैरी की जल्द पेरिस में होगी नीलामी, जाने वायरल तस्वीर के पीछे की दिलचस्प कहानी