Delhi Police Video: दिल्ली की सड़कों पर स्टंट करने और रील बनाते हुए लोग बाज नहीं आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज सामने आ चुके हैं, जिसमें लोग बीच सड़क पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, दिल्ली पुलिस इस मामले पर बेहद सख्त है और ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी कर रही है. दिल्ली के गोकुलपुरी में गलत दिशा में ड्राइविंग और स्कूली बच्चियों के सामने हीरोपंती कर रील बनाने वाले शख्स पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने इसका वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर भी किया है.
दिल्ली पुलिस ने एक्स हैंडल पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है कि गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के पास एक लड़का बुलेट बाइक से स्टंट कर रहा था. वह स्कूल से लौट रहीं बच्चियों के सामने भी रील बनाने की कोशिश कर रहा था. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और कार्रवाई भी की. पुलिस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मोटर वाहन अधिनियमों का उल्लंघन करते हुए रील बनाने वाले के विरुद्ध दिल्ली पुलिस की कार्यवाही. मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में चालान. मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन किए जब्त. इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक करने की कार्यवाही शुरू की गई."
वीडियो देख यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो को देख यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "चालान के साथ साथ सुताई भी हो जाए." एक और यूजर ने लिखा, "दिल्ली पुलिस को बधाई." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "अब सब लाइन पर आ जाएंगे."
ये भी पढ़ें-
Video: 'हम दोनों की मेहनत एक जैसी, मेरी किस्मत है कि...', डॉली चायवाला से मिलकर बोलीं वड़ा पाव गर्ल