(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली पुलिस के जवान ने फिल्मी स्टाइल में रोकी स्नैचिंग, बदमाशों की स्कूटी पर मारी लात- वीडियो वायरल
Delhi Snatching Viral Video: ये पूरी घटना दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में हुई, जब एक मार्केट में महिला का पर्स छीनकर भाग रहे बदमाशों को दिल्ली पुलिस के जवान ने बहादुरी से रोक दिया.
Delhi Snatching Viral Video: देशभर में चोरी और चेन स्नैचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. कई बार ये घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो जाती हैं. जिनमें देखा जा सकता है कि महिलाओं के गले से चेन छीनने के चक्कर में कैसे अपराधी उन्हें चोट पहुंचाते हैं. दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है. जहां स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला के साथ स्नैचिंग की, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी का दिल जीत लिया.
यहां दिल्ली पुलिस के एक जवान ने बहादुरी दिखाते हुए स्नैचिंग को पूरी तरह से फेल कर दिया और बदमाशों को पकड़ भी लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.
मार्केट में दिखाई बहादुरी
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मार्केट वाले इलाके में अचानक स्कूटी सवार दो युवक एक महिला के साथ स्नैचिंग करते हैं. इसी दौरान वहां किसी काम से आए दिल्ली पुलिस के एएसआई अजय झा भी मौजूद थे. जब उन्होंने स्नैचिंग की घटना को देखा तो वो तुरंत सड़क की तरफ दौड़े और स्कूटी से भाग रहे बदमाशों को लात मारकर गिरा दिया. इसके बाद पुलिस जवान और बाकी लोगों ने मिलकर बदमाशों को पकड़ लिया और इस तरह स्नैचिंग की ये पूरी घटना पूरी तरह से विफल रही.
दिल्ली पुलिस कम्युनिकेशन में तैनात ASI अजय झा ने सूझबूझ व बहादुरी का परिचय देते हुए मॉडल टाउन बाज़ार में स्कूटी से भाग रहे स्नैचर्स को लात मार कर रोका और स्नैचिंग विफल की।#DelhiPolice को आप पर गर्व है।#DelhiPoliceHeroes pic.twitter.com/AUMWkmlRBg
— Delhi Police (@DelhiPolice) September 26, 2023
दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी
दिल्ली पुलिस की तरफ से भी इस वीडियो को शेयर किया गया है. जिसमें पूरी घटना की जानकारी भी दी गई है. इसमें बताया गया है कि 24 सितंबर को शाम करीब 5 बजे एएसआई अजय झा मॉडल टाउन बाजार गए हुए थे. तभी अजय को चोर-चोर का शोर सुनाई दिया और उन्होंने देखा कि दो स्कूटी सवार तेजी से जा रहे हैं. इसके बाद अजय तुरंत सड़क की तरफ दौड़े और स्कूटी पर लात मारी. इसके बाद स्नैचर्स को पकड़ लिया गया और लूटा हुआ पर्स बरामद किया गया. इस दौरान अजय झा के हाथ में फ्रैक्चर भी आ गया. दिल्ली पुलिस ने कहा कि हमें अजय पर गर्व है.