Video: पुलिस ने दिखाई जांबाजी...जान की परवाह किए बिना कांस्टेबल ने स्नैचर को धर-दबोचा
Viral Video: इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिल्ली पुलिस के कॉन्सटेबल को अपनी जान को जोखिम में डालकर एक स्नैचर को पकड़ते देखा जा रहा है. इसे देख हर कोई पुलिस की सराहना कर रहा है.
Delhi Police Viral Video: इन दिनों शहरों से लेकर गांव तक चोरी और डकैती की कई घटनाएं रोजाना सामने आती रहती हैं. जिसे देख यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोर और बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं और उनमें पुलिस और कानून का कोई खौफ नहीं है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर कोई पुलिस प्रशासन की सराहना करते देखे गए हैं. वीडियो में एक कांस्टेबल ने अपनी जान दांव पर लगाकर एक स्नैचर को पकड़ते देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें एक पुलिस कांस्टेबल को देखा जा रहा है. जो की बाइक पर इलाके में गश्त देते नजर आ रहा है. इसी दौरान कुछ ऐसा होता है कि वह तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए एक स्नैचर को पकड़ लेता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस कांस्टेबल अपनी जान को जोखिम में डाल कर उस स्नैचर को गिरफ्तार करता है.
अपनी जान की परवाह किए बगैर शाहबाद डेरी थाने के कांस्टेबल सत्येंद्र ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया।
— Delhi Police (@DelhiPolice) November 24, 2022
इस स्नैचर की गिरफ्तारी से 11 मामले सुलझाए गए।
विधिक कार्यवाही जारी है।@dcp_outernorth#HeroesOfDelhiPolice pic.twitter.com/PceBbYpdYQ
जान जोखिम में डाल स्नैचर को पकड़ा
वायरल हो रही इस वीडियो को दिल्ली पुलिस के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे शेयर करते हुए जानकारी दी गई है कि वीडियो में दिख रहा पुलिस कांस्टेबल का नाम सत्येंद्र है. जो की शाहबाद डेरी थाने में तैनात हैं और उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना ही एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. जिसके कारण दिल्ली पुलिस ने 11 मामले सुलझाए लिए हैं.
यूजर्स ने की पुलिस की सराहना
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख यूजर्स लगातार दिल्ली पुलिस की सराहना कर रहे हैं दिल्ली पुलिस के शेयर किए गए वीडियो को खबर लिखे जाने तक 88 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं कई यूजर ने कमेंट करते हुए इसे दिल्ली पुलिस का बेहतरीन कार्य बताया है. वहीं कई अन्य यूजर ने उम्मीद जताई है कि अब उनके इलाकों में बदमाशों का सक्रिय होना कम होगा.
यह भी पढ़ेंः Video: स्कूल ड्रेस में भजन गाती दिखी छोटी सी बच्ची