Delhi Polic Female Constable: कल यानी 12 मई को पूरी दुनिया ने मदर्स डे बनाया. बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज के साथ-साथ आम जनता ने भी अपनी अपनी मां के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए मदर्स डे की शुभकामनाएं भी साझा की. इसी बीच सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस का एक ट्वीट भी वायरल होने लगा.
दिल्ली पुलिस ने अपने ट्वीट में एक फोटो पोस्ट की जिसमें दिल्ली पुलिस की महिला कांस्टेबल दिखाई दे रही है. फोटो में महिला पुलिस कांस्टेबल अपने बच्चे के साथ दफ्तर का काम करती हुई दिख रही है. सोशल मीडिया पर यह फोटो खूब वायरल हो रहा है. लोग इस महिला पुलिस कांस्टेबल की काफी तारीफ कर रहे हैं.
दिल्ली पुलिस महिला कांस्टेबल फोटो वायरल
कल यानी मदर्स डे के दिन दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के अपने आधिकारिक अकाउंट @DelhiPolice से एक महिला पुलिस कांस्टेबल का फोटो शेयर किया. उस फोटो में महिला पुलिस कांस्टेबल थाने में खड़ी होकर कंप्यूटर पर काम करती हुई दिखाई दे रही है. इसके साथ ही फोटो में महिला कांस्टेबल की पीठ पर उसका बच्चा भी दिखाई दे रहा है.
बच्चों को महिला पुलिस कांस्टेबल ने कपड़े के सहारे बांध रखा है. फोटो शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस ने कैप्शन में लिखा है 'आज, ओकर ने काम पर अपनी माँ को कंपनी देने का फैसला किया.' सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को अब तक ढाई लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोगों को दिल्ली पुलिस की महिला कांस्टेबल का काम करने को लेकर यह जज्बा काफी पसंद आ रहा है. लोग खूब तारीफें कर रहे हैं.
लोग दे रहे हैं अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं
मदर्स डे के दिन शेयर की गई दिल्ली पुलिस की इस वायरल पोस्ट पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'दोनों को हमारा धन्यवाद दोनों व्यक्त करें, दोनों धन्य हैं.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'सिर्फ एक मां ही इस प्रकार से काम कर सकती है.. इस ऑफिसर को सैल्यूट है.. जय हिंद.' एक और अन्य यूज़र ने कमेंट किया है ' हर तरह की स्थिति में मानसिक रूप से मजबूत रहने वाले ऐसे लोगों को सैल्यूट है.'
यह भी पढ़ें: Video: दिल्ली मेट्रो में टिंकू जिया पर लड़के ने किया ऐसा खतरनाक डांस, फटी हुई जींस देखकर हंसी नहीं रोक पाए लोग