Accident Viral Video: सड़क (Road) पर वाहन चलाते समय अक्सर सावधानी बरतनी चाहिए. सड़क पर होने वाले हादसों (Accident) की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है. ऐसे में सड़क पर चलते समय कितनी भी सावधानी बरतने के बाद कोई भी शख्स हादसे का शिकार हो सकता है. इसे लेकर देश में हर राज्य और जिला पुलिस (Police) लगातार जागरुकता अभियान चलाती रहती है.
हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया की तरफ बढ़े लोगों के झुकाव के कारण पुलिस बल को सोशल मीडिया पर भी लोगों को सड़क पर सावधानी से चलने की अपील करती नजर आई है. दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने की अपील की है.
वायरल हो रहा वीडियो
दरअसल यह वीडियो एक सड़क हादसे का है, जो यह बताता है कि बाइक चलते समय हमें सावधानी क्यों बरतनी चाहिए और हेलमेट का इस्तेमाल कितना जरूरी है. वीडियो में एक कार को देखा जा सकता है, जो की सड़क किनारे खड़ी है. अचानक से कार के चलने पर पीछे से काफी तेज स्पीड में आ रहा बाइक सवार खुद को संभाल नहीं पाता और कार से टकरा जाता है.
हेलमेट की वजह से नहीं हुआ नुकसान
इसके बाद बाइक सवार जमीन पर गिर जाता है और काफी दूर तक घसीटते हुए जाता है. हालांकि हेलमेट पहने हुए होने के कारण उसे ज्यादा गंभीर चोट नहीं आती है और वह खड़ा हो जाता है. इसी दौरान बाइक की एक खंभे से टक्कर होने के बाद उसे सीधा बाइक सवार के सिर पर गिरते देखा जा रहा है.
7 सेकेंड में दो बची जान
ऐसा होते ही एक बार फिर से बाइक सवार शख्स जमीन पर गिर जाता है. वहीं हेलमेट (Helmet) पहने होने के कारण वह इस बार फिर से बच जाता है. इस तरह वह शख्स मात्र 7 सेकेंड में दो बार मौत को मात देते नजर आ रहा है. फिलहाल दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की इस मुहिम का सकारात्मक प्रभाव पड़ते देखा जा रहा है. यूजर्स सड़क पर चलते समय सावधानी बरतने की बात करते दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: सोती हुई शेरनी को छेड़ना शेर को पड़ा भारी, जंगल के राजा को याद दिला दी नानी
Viral Video: नासिक टोल बूथ पर भिड़ुी दो महिलाएं , एक दूसरे के बाल पकड़कर दोनों ने की धक्का-मुक्की