Delhi Ncr News: कई दिनों से भीषण गर्मी का मार झेल रही राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के एरिया में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई इलाकों में आज जमकर बादल बरसे और लोगों ने राहत की सांस ली. बारिश शुरू होते ही दिल्ली के लोगों को 45-50 डिग्री तापमान वाली गर्मी से राहत मिल गई. गुरुग्राम से लेकर सदर बाजार और आरके पुरम तक में मेघ जमकर बरसे. बारिश आने से तापमान में भी गिरावट आई है और हवाओं में नमी पैदा हो गई है. बारिश का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है.
गर्मी से मिली राहत
दरअसल, दिल्ली समेत उत्तर भारत में बीते कुछ सप्ताह से लोग भीषण गर्मी से परेशान थे. इस दौरान लू लगने से कई लोगों की मौत भी हो गई थी. लू इस कदर थी की पिछले 74 सालों का रिकॉर्ड भी टूट गया था. राजधानी दिल्ली में कई जगह तापमान 50 डिग्री से भी ऊपर चला गया था. जिसे लेकर दिल्ली वासी बारिश के मौसम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में आज दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जमकर बारिश हुई जिसके चलते दिल्ली और एनसीआर का मौसम सुहाना हो गया. इसके अलावा दिल्ली के आसपास वाले राज्यों में भी तेज हवा के साथ बारिश होने की खबर सामने आई है. मौसम विभाग बदलते मौसम के मिजाज को लेकर लोगों को चेतावनी भी दे रहा है. इससे पहले राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की सुबह से ही बादल छाए रहे. और न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार दिल्ली के कुछ हिस्सों में आज हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई थी, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जगी थी. इसके बाद बादलों ने अपना रुख पूरी तरह से दिल्ली की तरफ मोड़ा जिससे राजधानी का मौसम सुहाना हो गया.
देखें वीडियो
आतिशी और इंद्रदेव को लेकर यूजर्स ने लिए मजे
बारिश का वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...लगता है आतिशी की भूख हड़ताल से इंद्रदेव भी घबरा गए हैं. एक और यूजर ने लिखा...यह तो आम आदमी के प्रोटेस्ट की ताकत है कि इंद्रदेव को भी मजबूर होना पड़ा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...चलो दिल्ली में कुछ तो अच्छा हुआ.
यह भी पढ़ें: Post: वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने में फिर निकला कॉकरोच, यूजर्स ने ऐसे ले लिए मजे