Delhi Police बनकर Scammer ने किया कॉल, महिला ने सिखाया ऐसा सबक, सुनकर आ जाएगी हंसी
Trending Video: दरअसल, जालसाजों ने पुलिस बनकर पैसे ऐंठने के इरादे से फोन किया था. ठग से रणजीत कौर ने जिस अंदाज में खबर ली, वह बेहद मजेदार है.
Viral Video: बदलते समय के साथ जालसाजों ने पैसे ऐंठने के तरीके में भी कई बदलाव किए हैं. कई बार लोग जालसाजों के जाल में भी फंस जाते हैं. लेकिन कई बार लोग उनकी बोलती बंद कर जाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला ने ठग को ऐसा सबक सिखाया, जिसे सुनकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. हिला की पहचान सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर चरणजीत कौर के रूप में हुई है. उन्होंने इस घटना का वीडियो भी शेयर किया है.
दरअसल, जालसाजों ने पुलिस बनकर पैसे ऐंठने के इरादे से फोन किया था. ठग से रणजीत कौर ने जिस अंदाज में खबर ली, वह बेहद मजेदार है. वायरल हो रहे इस वीडियो में वह जालसाजों से बात करते नजर आ रही हैं. जालसाजों ने डीपी में दो पुलिसकर्मियों की तस्वीर लगा रखी है. फोन पर कॉलर ने खुद को दिल्ली पुलिस में होने का दावा किया और इसके बाद चरणजीत कौर से कहा, "हमने आपकी बहन चरणजीत कौर को एक मंत्री के बेटे को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है."
View this post on Instagram
जालसाजों को ऐसे सिखाया सबक
जालसाजों ने कहा कि बहन को छुड़ाने के लिए 30 हजार रुपये देने होंगे. लेकिन शायद जालसाजों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि खुद चरणजीत कौर उनसे फोन पर बात कर रही है. इसके बाद उन्होंने जालसाजों को जमकर खरी खोटी सुनाई. चरणजीत कौर ने जिस तरह जालसाजों को संभाला, उसे देखकर हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को अब तक 3 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
Viral Video: मंदिर में पूजा के दौरान शख्स ने सिर पर फोड़ा नारियल, पलक झपकते ही पड़ गए लेने के देने!