मां बाप बोलना और चलना सिखाते हैं तो वहीं टीचर आपको जिंदगी जीने का सलीका देते हैं. वो हमेशा आपको ऐसी चीजें सिखाते हैं जिसे दिखाकर आप दुनिया से इज्जत पा सकते हैं. आपने टीचर तो कई देखे होंगे जो अपने अपने अंदाज से बच्चों को पढ़ाकर मोह लेते हैं, लेकिन दिल्ली की एक टीचर जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल है वो बच्चों को पढ़ाने के साथ साथ अपनी लंबाई मापने का तरीका भी बता रही है. यह तरीका जानकर आप भी यही कहेंगे कि ये तो हमें पता ही नहीं था.
दिल्ली की टीचर हो रही वायरल
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली के सरकारी स्कूल की टीचर बच्चों को क्लास रूम में अपनी हाइट पता करने का शॉर्टकट तरीका बता रही है. टीचर जिस तरह से बच्चों को लंबाई और ऊंचाई मापने का अनुपात समझा रही है वो काफी ज्यादा दिलचस्प है. वायरल वीडियो में टीचर बच्चों को बता रही है कि अपने दोनों हाथों से ही कैसे आप अपनी लंबाई पता कर सकते हैं. टीचर बारी बारी से बच्चों को ब्लैक बोर्ड पर बुलाती है और फिर उनसे अपना एक हाथ जमीन पर और एक हाथ ब्लैक बोर्ड पर रखने को कहती है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: बवाल के बाद हिंदू लड़के को कनाडा पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार, हैरान कर देगा जमीन पर पटकने का ये वीडियो
लंबाई मापने का इससे अच्छा तरीका किसी ने नहीं बताया!
एक हाथ जमीन और एक हाथ ब्लैक बोर्ड पर रखने के बाद टीचर ब्लैक बोर्ड वाले हाथ की तरफ साइन लगा देती है, इसके बाद जमीन और ब्लैक बोर्ड वाले हाथ के बीच की दूरी ही बच्चों की कुल लंबाई होती है. टीचर का नाम सपना है और वो अक्सर इस तरह की एक्टिविटी के वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डालती रहती है. इस तरह की एक्टिविटी को बच्चे भी खूब पसंद करते हैं और इसे बखूबी भुनाते भी हैं.
यह भी पढ़ें: गंगा नदी में डूबी 4 साल की बच्ची, मां बाप को नहीं लगी भनक, वीडियो देख कांप उठेगा कलेजा
यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट
वीडियो को sapna_primaryclasses नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 18.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 3 लाख से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मैडम मेरे दोस्त का एक हाथ नहीं है. एक और यूजर ने लिखा...कोई इस लेवल तक नहीं सोच सकता. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जिसके दोनों हाथ न हो वो क्या करे.
यह भी पढ़ें: झेलम के युद्ध का ऐसा वर्णन नहीं देखा होगा, छात्र की कॉपी देख नहीं रुकेगी हंसी, देखें वायरल पोस्ट