Delhi Traffic Police Memes: सोशल मीडिया (Social Media) का जमाना है और दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस भी खुद को अपडेट रखते हुए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. सोशल मीडिया के सहारे पुलिस लोगों को जागरूक (Delhi Police Aware People Through Social Media) करने का काम भी करती है. 


अभी बीते दिनों ही ट्रैफिक पुलिस ने बाइक पर स्टंट करने वाले शख्स का वीडियो शेयर किया था. वहीं अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने हाई बीम पर गाड़ी चलाने वालों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है.






अगर आप वाहन चलाते हैं तो आपने कई बार रात के समय में लोगों को हाई बीम पर गाड़ी चलाते हुए देखा होगा. इससे काफी परेशानी भी होती है. हाई बीम पर गाड़ी चलाना बिल्कुल भी सही बात नहीं है और इससे हादसों की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है. यही कारण है कि अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है.


ट्रैफिक पुलिस ने शेयर किया Meme


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर (Delhi Traffic Police Twitter) पर एक मीम (Meme) शेयर किया है. इस मीम एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की आंखों में टॉर्च मार रहा है. टॉर्च मारने वाले व्यक्ति को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 'हाई बीम पर गाड़ी चलाने वालों' के रूप में प्रदर्शित है. 


देख रहा है बिनाद?


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मीम शेयर कर कैप्शन में लिखा है- 'हाई बीम (High Beam) पर गाड़ी चलाकर क्या देख रहा है बिनाद?' इसी के साथ हैशटैग्स का भी इस्तेमाल किया गया है- #UseLowBeam #RoadSafety. तस्वीर पर एक और बात लिखी है- 'इस बात पर भी प्रकाश डालो कि सामने वाले पर हिसाब से प्रकाश डालो. लॉ बीम पर चलो.'


ये भी पढ़ें- Trending News: भारत के 10 और वेटलैंड्स को मिला Ramsar Sites का दर्जा, जानिए इसका महत्व


ये भी पढ़ें- Haridwar News: हर की पौड़ी घाट पर गंगा नदी में शख्स ने फहराया तिरंगा, देखिए वीडियो