Chandrika Dixit Exclusive: एबीपी न्यूज से ट्रोल्स पर बोलीं वड़ा पाव गर्ल, 'मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन...'
Delhi Vada Pav Girl Full Interview Video: चंद्रिका गेरा दीक्षित से एबीपी न्यूज की टीम से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि कैसे वह लोगों के तानों को कमजोरी नहीं मानती हैं.
Chandrika Dixit Interview: दिल्ली में इस दिनों चंद्रिका गेरा दीक्षित का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मुंबई के मशहूर वड़ा पाव को दिल्ली के लोगों तक पहुंचाने का उनका अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है. वह ‘वायरल वड़ापाव गर्ल’ से इंटरनेट पर मशहूर होती जा रही हैं. चंद्रिका गेरा दीक्षित से एबीपी न्यूज की टीम से भी खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि कैसे वह लोगों के तानों को कमजोरी नहीं मानती हैं और हर मुसीबतों का डटकर सामना कर रही हैं.
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने बताया, "एक मेरा रोने वाला वीडियो वायरल हुआ था. उस दौरान लोगों ने कहा था कि रो-रोकर वड़ा पाव बेचती है, तो मैं बस यही कहूंगी अगर कोई मेरी रोजी रोटी पर पानी फेंकेगा, मेरी मां को कुछ कहेगा तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगी. मेरे मानना है कि लोग मुझे जितना कमजोर समझेंगे, मैं उतना ही मजबूत बनूंगी. मैंने कभी हार नहीं मानी और ना कभी मानूंगी."
View this post on Instagram
चंद्रिका ने ट्रोल्स को जवाब दिया, "आप ऐसे ही मुझे रोस्ट कीजिए लेकिन मैं हार नहीं मानूंगी. एक इंसान किसी को नीचा गिराता है और एक इंसान किसी को ऊपर उठाता है. लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. अगर आपको मुझे समझना है तो एक बार आप मुझसे मिलिए और फिर आपको यकीन होगा कि मैं कैसी हूं और लोगों को क्या नजर आ रहा है."
डॉली चायवाला से मिलने के बाद जताई खुशी
नगपुर के डॉली चायवाला से मिलने के बाद उन्होंने बताया, "मेरे पास उनका कॉल आया कि वो मुझसे मिलने आ रहे हैं. उनकी पांच बजे की फ्लाइट थी और वह यहां आ नहीं सकते थे. इसके बाद मैं और मेरे पति उनसे मिलने गए. मेरे लिए वो रोल मॉडल हैं. उनसे मिलने एक अलग लेवल की खुशी थी."
View this post on Instagram
50 रुपये में वड़ापाव बेचती हैं चंद्रिका
बता दें कि वड़ापाव गर्ल 50 रुपये में वड़ापाव बेचती हैं. चंद्रिका के इस ठेले पर लोग लंबी-लंबी लाइन लगाकर वड़ापाव खा रहे हैं. इस ठेले पर उनकी सास और उनके पति भी उनके साथ नजर आते हैं. चंद्रिका अपने बोलने के अंदाज से भी फेमस हो रही हैं.
पूरा इंटरव्यू यहां देखें:
ये भी पढ़ें-
Viral: अकेलेपन का दर्द झेल रही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली लड़की, बोली- 'हमसफर नहीं मिलता'