Delhi Rain Viral Video: दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बारिश ने पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भारी बारिश से दिल्ली के तमाम छोटे-बड़े इलाकों में जलजमाव हो गया है. ऐसे में दिल्ली के अलग-अलग जगहों से जलजमाव और नालों के उफान के कई वीडियो सामने आए हैं.
यहां तक कि दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस (सीपी) पर भी जलजमाव के कई वीडियो वायरल हुए हैं. कई जगह पर तो गाड़ियों के पानी में बहने के वीडियो भी वायरल हुए हैं. इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल तेज बारिश से निर्माणाधीन नाले में एक बाइक सवार गिर गया और उसका बाइक नाले में कहीं बह गया.
नाले में बाइक खोजता शख्स- Viral Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो दिल्ली के संगम विहार इलाके की है. जहां तेज बारिश की वजह से निर्माणाधीन नाला उफान पर था. हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी था. इस दौरान बाइक सवार एक शख्स का इस नाले में गिर गया. वीडियो में नजर आ रहा है कि वह शख्स गंदे नाले के पानी के बीच हेलमेट पहने अपनी बाइक ढूंढ रहा है.
बताया जा रहा है कि बाइक सवार यह शख्स नाले के पास गिर गया और इस बीच उनका बाइक पानी में कहीं खो गया. वहां मौजूद लोगों ने उस व्यक्ति को नाले से बाहर निकाला. नाली में गिरने से वह व्यक्ति घायल हो चुका था. वीडियो में नजर आ रहा है कि उस पूरे इलाके में पानी भरा हुआ है.
भारी बारिस से हुआ काफी नुकसान
बीते दो दिनों में दिल्ली से ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं. कई जगहों पर तो सड़क किनारे खड़े ऑटो को काफी नुकसान हुआ. दिल्ली में हुए इस भारी बारिश से लोगों को काफी नुकसान हुआ है. यहां तक कि कनॉट प्लेस के कई दुकानों में पानी भर गया था. वहीं इस बारिश से तिब्बिया कॉलेज सोसाइटी के एक फ्लैट का छत ढह गया जिसमें दबकर एक महिला की मौत हो गई.