(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Viral Video: देश की राजधानी में घटी 'लखनऊ थप्पड़ कांड' जैसी घटना, दिल्ली में बीच सड़क पर कार से खींचकर महिला ने कैब ड्राइवर को पीटा
Trending Video: कुछ समय पहले लखनऊ में एक लड़की द्वारा कैब ड्राइवर की पिटाई जैसी घटना सामने आई थी. अब ऐसी घटना दिल्ली में भी सामने आई है. घटना दिल्ली के पटेल नगर की है.
Trending Video: कुछ समय पहले लखनऊ में एक लड़की द्वारा कैब ड्राइवर की पिटाई जैसी घटना सामने आई थी. वैसी ही घटना अब देश की राजधानी दिल्ली में भी सामने आई है. घटना दिल्ली के पटेल नगर की है. इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला सरेआम लोगों के बीच कैब ड्राइवर को थप्पड़ मारती दिख रही है. इसे देखकर लोग हैरान हैं और इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
लोगों के समझाने पर भी थप्पड़ मारती रही महिला
इस नई घटना से जुड़े वीडियो में नीली टी-शर्ट पहने एक महिला व्यस्त सड़क पर लोगों की भीड़ के सामने कैब ड्राइवर का कॉलर पकड़कर उसे कई बार थप्पड़ मारते दिख रही है. भीड़ में शामिल एक आदमी जो वीडियो बना रहा होता है वह महिला के इस व्यवहार का विरोध करते हुए कैब ड्राइवर को छोड़ने को कहता है. वह महिला के इस व्यवहार को गुंडागर्दी बताता है, लेकिन इसके बाद भी महिला कैब ड्राइवर को नहीं छोड़ती है. वीडियो बनाने वाला शख्स जब पुलिस कार्रवाई की चेतावनी देता है तो महिला और गुस्से में आ जाती है. वह उस आदमी को भी मारने की धमकी देती है. वीडियो में वह महिला वहां से निकलने से पहले मौके पर मौजूद एक और शख्स को गाली देती दिखती है.
साइड न मिलने पर भड़क गई महिला
बताया गया कि उक्त महिला टू व्हीलर पर एक लड़की के साथ जा रही थी. रिपोर्ट के अनुसार, रोड जाम था और महिला ने इस बीच कैब ड्राइवर से निकलने के स्पेस मांगा. कैब ड्राइवर ने स्पेस देने से इनकार कर दिया. इससे महिला नाराज हो गई और कैब ड्राइवर को गाली देने लगी. वह यहीं नहीं रुकी, उसने ड्राइवर को कार से बाहर निकाला और उसे गाली देते हुए थप्पड़ मारने लगी.
Sad I had to see this! pic.twitter.com/HVGHvEMkPB
— Aditya Singh (@Aditya22rajpoot) November 17, 2021
अभी तक पुलिस में नहीं हुई है शिकायत
इस मामले में अभी तक पुलिस को कैब ड्राइवर की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारपीट करने वाली महिला को उस स्कूटी नंबर से ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है जिस पर वह सवार थी.
लखनऊ में भी सामने आई थी इस तरह की घटना
बता दें कि लखनऊ में इसी साल 30 जुलाई को ऐसा ही एक मामला सामने आया था. उस वक्त प्रियदर्शनी यादव नाम की एक लड़की एक कैब ड्राइवर को बीच सड़क पर पीट रही थी. इस वीडियो में लड़की कैब ड्राइवर को 20 से ज्यादा थप्पड़ मारती दिखी थी. वीडियो काफी वायरल हुआ था, उसके बाद लड़की की इस हरकत की काफी आलोचना हुई थी.
ये भी पढ़ें
Panipuri Challenge: मात्र एक गोलगप्पा खाने पर मिलेंगे 500 रुपये, बस पूरी करनी होगी ये अनोखी शर्त!