जब भी हम किसी मुसीबत में फंसते हैं तो हमें लोगों से मदद की उम्मीद रहती है और कोई न कोई हमारी मदद कर ही देता है. जिसे हम कभी भुला नहीं पाते. लोगों के दिल में अभी भी काफी दयालुता का भाव बना हुआ है. जिसके चलते वह किसी दूसरे की मदद करने के लिए तैयार हो जाता है.
दरअसल, मुंबई की रहने वाली अक्षिता चंगन ने लिंक्डइन पर एक किस्सा साझा किया जिसमें उसने बताया है कि एक डिलीवरी बॉय ने उसके भाई की मदद की. इस किस्से को सुनकर आपके इंसानियत पर विश्वास और गहरा हो जाएगा. आधी रात को महिला के भाई की बाइक की पेट्रोल खत्म हो गई थी जिसके चलते डिलीवरी बॉय ने उसे पेट्रोल देकर उसकी मदद की थी.
स्विगी डिलीवरी बॉय रोशन दलवी ने आधी रात को बीच सड़क पर फंसे एक भाई-बहन की मदद की थी और उन्हें अपनी गाड़ी से निकालकर पेट्रोल दी थी. अक्षिता ने लिंक्डइन के जरिए अपनी आपबीती सुनाई. उनका यह किस्सा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया. डिलीवरी बॉय के इस नेक काम की लोगों ने काफी तारीफ की और लोगों ने उसे शेल्यूट किया.
सोशल मीडिया पर बताया किस्सा
अक्षिता ने लिखा, 'रात के करीब 12 बजकर 15 मिनट का समय हो रहा था और तापमान 17 डिग्री था. मेरी बाइक का पेट्रोल खत्म होने के कारण अचानक रुक गई. इस बीच मुझे कोई यात्री नहीं दिख रहा था मैं और मेरा भाई सड़क किनारे खड़े होकर मदद के लिए इंतजार कर रहे थे. इसी बीच एक डिलीवरी बॉय आया और हमने उसे अपनी बाइक खींचने के लिए मदद मांगी लेकिन उसने मना कर दिया, उसका कहना था कि मैं दूसरी तरफ जा रहा हूं और मुझे डिलीवरी के लिए देर हो सकती है.'
उन्होंने बताया कि इसके बाद उसने हमसे पानी की बोतल मांगी लेकिन मेरे पास बोतल नहीं थी और मैं उसे नहीं दे सकी. इसके बाद उसने अपने बैग से पानी की बोतल निकाली और खाली कर दी. फिर वह अपने घुटनों पर बैठ गया और अपनी बाइक से पेट्रोल निकालने लगा ताकि हम उसे प्रयोग कर सकें. उसकी इस मदद से मैं काफी आश्चर्यचकित थी, क्योंकि वह हमारे लिए एक फरिश्ते की तरह था.
ये भी पढ़ें -
पहाड़ों की ऊंचाई पर पैराग्लाइडिंग करता दिखा डॉगी, हौरान कर रहा वीडियो
पढ़ाई के दौरान बच्चे को पड़ी मार, बोला- पापा देंगे चॉकलेट, मम्मी देंगी चांटा