Trending Video: सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाले वीडियो की भरमार देखी जा रही है. जिसे देख किसी का भी दिल पिघल सकता है. ऐसे वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को समाज में कुच अच्छा करने के लिए भी इंस्पायर करते देखे जा रहे हैं. फिलहाल हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देख यह साफ पता चल रहा है कि दुनिया में अभी भी इंसानियत जिंदा है.
वायरल हो रही क्लिप को गुड न्यूज मूवमेंट नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है. वीडियो में एक दिव्यांग शख्स अपनी व्हीलचेयर पर बैठा सड़क किनारे दिखाई दे रहा है, जो कि सड़क को पार करने के बाद सड़क के किनारे बने फुटपाथ पर खुद को ले जाने की पूरी कोशिश करने के बाद हार जाता है. फुटपाथ सड़क से ऊपर होने के कारण वह ऐसा नहीं कर पाता है.
इस वीडियो में एक भले शख्स को भी देखा जा रहा है, जो कि एक डिलीवरी वर्कर है. अपनी डिलीवरी को जाते समय वह उस दिव्यांग को देख उसकी मदद करने के लिए रुक जाता है, इसके बाद वह अपने वाहन से उतर कर उस दिव्यांग शख्स की मदद को आगे आता है. वीडियो में देखा जा रहा है कि वह डिलीवरी मैन व्हीलचेयर को धक्का देकर उसे सड़क किनारे बने फुटपाथ के ऊपर कर देता है.
इसके बाद डिलीवरी मैन तेजी से अपने वाहन की ओर आकर स्टार्ट कर वहां से जाते देखा जा रहा है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा डिलीवरी मैन अपने नेक काम की बदौलत हर किसी का दिल जीतते देखा जा रहा है. फिलहाल सोशल मीडिया पर हर कोई डिलीवरी मैन की सराहना करते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: पार्क में लोगों के साथ खेलता नजर आया दिव्यांग डॉगी, दिल जीत लेगा वीडियो
Watch: पहली बार कुत्ते के बच्चों से मिलने पर एक्साइटेड दिखे बिल्ली के बच्चे, मस्ती करते आए नजर