शादी में क्या पहनना है क्या नहीं ये आपकी बीवी तय करती है, खाने में क्या बनेगा यह कई बार आप तय करते हैं, लेकिन ड्यूटी पर आप क्या पहनकर आएंगे अगर कोई ये तय करने लगे तो फिर क्या होगा... कई बार कंपनियां रूल फॉलो कराने में हद कर देती हैं और फिर यह विवाद का विषय बन जाता है. हाल ही में डेल्टा एयरलाइन अपने एक फरमान को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में है, जहां उसने अपने कर्मचारियों की ड्रेस को लेकर एक अजीब फरमान निकाल दिया.


कंपनी ने बताया कैसे पहनी जाए अंडरवियर


कोई भी कंपनी अपने कर्मचारियों के लिए नियम इसलिए बनाती है कि वहां काम कर रहे कर्मचारियों में अनुशासन बना रहे और वह वक्त के पाबंद रहें. ड्रेस कोड भी उन्हीं में से एक है, जिसका कई कंपनियां सख्ती से पालन करवाती है. हाल ही में डेल्टा कंपनी ने एक कोड ऑफ कंडक्ट जारी किया जिसमें कर्मचारियों को अंडरवियर कैसे पहना जाए यह बताया गया. जी हां, अब कंपनियां ये भी तय करने लगी है कि लोग अंडरवियर कैसे पहनेंगे. डेल्टा का कोड ऑफ कंडक्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.



यह भी पढ़ें: क्या धरती को भी निगल जाएगा ब्लैक होल? स्पेस का ऐसा खौफनाक नजारा देखकर घबराए लोग


अच्छी क्वालिटी की हो अंडरवियर


आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में नए कर्मचारियों के लिए ऑफिस में किस तरह के कपड़े पहनना है, इंटरव्यू में क्या पहनकर आना है, ट्रेनिंग में क्या पहनना है और पूरे करियर के दौरान किसे कैसा दिखना चाहिए इसे लेकर एक फरमान जारी किया है, जिसमें अंडरवियर का भी जिक्र किया गया है. कंपनी की तरफ से ये भी कहा गया है कि आपको ऑफिस में अंडरवियर पहनकर आना अनिवार्य है. कंपनी ने कहा कि आपको अंडरगार्मेंट्स अच्छी क्वालिटी के पहनने होंगे, लेकिन वो नजर नहीं आने चाहिए.


यह भी पढ़ें: बच्चों ने प्रोफेसर के साथ किया मजेदार प्रैंक, अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं ये वीडियो


पहली नजर में मन को भाए इसलिए निकाला ऐसा फरमान


डेल्टा के एक स्पोकपर्सन ने डेली मेल को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि अंडरवियर ठीक से पहनना उन नियमों में शामिल है जिन्हें इसलिए बनाया गया है ताकि लोग अनुशासन में बने रहें. आगे उन्होंने कहा कि डेल्टा में शामिल होने वाले नए कर्मचारियों का पहला प्रभाव कंपनी के सामने अच्छा पड़े इस वजह से हम उन्हें अच्छे कपड़े पहनने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: स्कैम से बचाने के लिए गूगल ने चलाया #MaukaGanwao कैंपेन, यूजर्स ने लगा दी शिकायतों की झड़ी