Trending Video: मेडिकल की तैयारी कर रहे हर स्टूडेंट का यह सपना होता है कि उसे एम्स में एडमिशन मिले. एम्स या फिर AIIMS का मतलब है ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस. यह डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए उच्चतम संस्थान होते हैं जिन्हें कोई भी मेडिकल स्टूडेंट एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करके पा सकता है. लेकिन एम्स में एडमिशन लेना इतना आसान नहीं होता है, इसके लिए जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती है और उसके बाद आपको मेडिकल की पढ़ाई जिस कीमत में करने को मिलती है उसे आप सोच भी नहीं सकते. हाल ही में सोशल मीडिया पर एम्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एम्स की हॉस्टल लाइफ से लेकर पूरी जीवन शैली दिखाई गई है.
15 रुपये कमरा किराया और 4 रुपये बिजली बिल!
मेडिकल की पढ़ाई के लिए हर साल स्टूडेंट्स विदेश पढ़ने जाते हैं, इसके पीछे की वजह ये है कि वहां पर एमबीबीएस बहुत कम दामों में हो जाता है. वहीं भारत में अगर आपको एमबीबीएस प्राइवेट कॉलेज से करना हो तो इसके खर्च का आंकड़ा करीब एक करोड़ से ऊपर जा सकता है. ऐसे में एम्स में एडमिशन लेने पर आप सिर्फ कुछ हजार रुपयो में ही अपनी डॉक्टरी पूरी कर सकते हैं. यही नहीं, वहां रहने का खर्च भी न के बराबर है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बताया गया है कि एम्स में एक महीने का किराया केवल 15 रुपये है तो वहीं वहां रहने पर आपसे महीने के केवल 4 रुपये बिजली खर्च के लिए जाते हैं. यही नहीं आपको यहां खाना भी मुफ्त में मिल जाता है.
यह भी पढ़ें: Video: क्या लैपर्ड बनेगा रे तू...तेंदुए के साथ गिलहरी ने खेला ऐसा खेल, वीडियो देखकर लोग भी हैरान
खेल मैदान से लेकर मुफ्त वाईफाई तक
वायरल वीडियो झारखंड के देवघर के एम्स का बताया जा रहा है, जहां बच्चों से हॉस्टल रूम का किराया तो न के बराबर लिया ही जा रहा है इसके अलावा उन्हें मुफ्त वाईफाई भी दिया जाता है जिसकी स्पीड कम से कम 50 mbps होती है. इसके अलावा खेल के मैदान और हर साल बड़े बड़े सितारों के शो भी मुफ्त देखने को मिलते हैं. वायरल वीडियो में एम्स हॉस्टल के जो रूम दिखाए गए हैं वो किसी होटल की तरह लग रहे हैं. इसके अलावा बहुत सी फाइव स्टार सुविधाएं बच्चों को मुफ्त में दी जा रही है. एम्स से एमबीबीएस की फीस वीडियो में केवल 5586 रुपये बताई गई है.
यह भी पढ़ें: 10 तक नहीं गिन पाएंगे, उससे ही पहले ढह गया भरा-पूरा घर, बिहार का यह वीडियो देख निकल पड़ेंगे आंसू
इतनी मेहनत के बाद यह सब तो बनता है
वीडियो को Gems of Engineering नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इतनी मेहनत की है तो ये सब तो बनता ही है. एक और यूजर ने लिखा...इतना सब देने के बाद 5 साल सरकार के लिए काम भी तो करना है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई मुझे अपनी लाइफ दे दे और मेरी तू रख ले.
यह भी पढ़ें: सिर्फ 16 साल की उम्र में 23 नंबर के जूते पहनता है ये लड़का, हाथों को देखकर तो हैरान रह जाएंगे आप