Old Woman Dance Video: सोशल मीडिया पर बुजुर्ग लोगों को ऐसे कई डांस वीडियो सामने आते रहते हैं जो लोगों को इस बात पर विश्वास दिलाते हैं कि उम्र तो बस एक संख्या होती है. बुजुर्गों को दिल खोलकर डांस करते हुए देखना यूजर्स के लिए काफी रोचक अनुभव होता है और कभी-कभी तो ये बुजुर्ग अपने डांस से लोगों को चकित भी कर देते हैं. अब वायरल हो रहे इस वीडियो को ही ले लीजिए, जिसमें एक बुजुर्ग महिला को ट्रेंडिंग या पुराने हिंदी, भोजपुरी, हरियाणवी गाने पर नहीं बल्कि एक अंग्रेजी गाने पर कमर मटकाते हुए कैप्चर किया गया है.


इंस्टाग्राम पर एक बूढ़ी देसी अम्मा का डांस वीडियो खूब वायरल हुआ है और लोग इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं. वीडियो में करीब 85 साल की एक बुजुर्ग महिला को अपनी उम्र को पीछे छोड़ते हुए, पूरे स्वैग के साथ अंग्रेजी गाने पर डांस करते हुए देखा गया है. बुजुर्ग महिला अंग्रेजी गाने के हिसाब से अंग्रेजी डांस भी करते हुए वीडियो में नजर आती है जिसे देखकर कोई भी हक्का-बक्का रह जायेगा. इस महिला की एनर्जी, स्टाइल और डांस सब कुछ देखते ही बनता है. आप भी इस देसी अम्मा के स्वैग के दीवाने हो सकते हैं और हो सकता है आप ये वीडियो कई बार लूप में भी देखें.


वीडियो देखिए:






देसी अम्मा का स्वैग वायरल है


देसी अम्मा का स्वैग देखकर कोई भी हैरान रह जायेगा. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है और शेयर करने के साथ ही इसको अब तक लाखों व्यूज भी मिल चुके हैं, वहीं 184K इंस्टाग्राम यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक भी किया है. इस वीडियो के अनोखे और दिलचस्प डांस की वजह से लोग इसे अपने दोस्तों के साथ भी जमकर शेयर कर रहे हैं. ये वीडियो इंटरनेट की दुनिया में वायरल (Viral Video) हो चुका है. हमें यकीन है कि आपने इस वीडियो को काफी एंजॉय किया होगा.


ये भी पढ़ें: Video: गाय का दूध निकालने बैठ गई अंग्रेज लड़की... फिर