देसी भाभी के मूव्स ने दी नोरा फतेही को टक्कर! भोजपुरी गाने पर उड़ा दिया गरदा- देखें वीडियो
Bhabhi Dance Viral Video: वायरल हो रहा वीडियो किसी शादी का लग रहा है, क्योंकि पीछे मेहंदी का बैनर लगा हुआ है. इस दौरान वहां कई लोग भी दिख रहे हैं और बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना बज रहा है.

Bhabhi Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर आजकल सब कुछ वायरल हो रहा है, कोई किसी के साथ बदसलूकी करता है तो वो वीडियो भी लोग जमकर वायरल करते हैं, वहीं कई लोग अजीब हरकतें कर वायरल होने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि इन सबके बीच डांस के वीडियो भी लोग जमकर शेयर करते हैं और इन्हें खूब पसंद भी किया जाता है. वहीं जब बात भाभी के डांस की हो तो लोग ना चाहते हुए भी तालियां बजाने के लिए मजबूर हो जाते हैं. ऐसा ही एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक भाभी साड़ी में भोजपुरी गाने पर गरदा उड़ाती नजर आ रही है.
हैरान करने वाले मूव्स
वायरल हो रहा वीडियो किसी शादी का लग रहा है, क्योंकि पीछे मेहंदी का बैनर लगा हुआ है. इस दौरान वहां कई लोग भी दिख रहे हैं और बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना बज रहा है. तभी पीली साड़ी में एक भाभी वहां आकर नाचने लगती है. जैसे ही ये डांस शुरू होता है तो लोगों के मुंह खुले के खुले रह जाते हैं, क्योंकि देसी भाभी का ये डांस काफी गजब का है. उनके मूव्स ऐसे हैं कि इन्हें देखकर नोरा फतेही भी शरमा जाए.
भाभी ने उड़ा दिया गरदा
देसी भाभी का ये जबरदस्त डांस देख वहां खड़े लोग भी हैरान हो जाते हैं और वीडियो बनाने लगते हैं. साथ ही पीछे से लेडीज की चिल्लाने की आवाज भी आ रही है. यानी भाभी ने वाकई भोजपुरी गाने पर ऐसे कमर लचकाई कि गरदा उड़ गया. सिर पर घूंघट लिए भाभी का डांस किसी भी प्रोफेशनल डांसर से कम नहीं है. आप भी ये वायरल वीडियो देख यही कहेंगे.
View this post on Instagram
लोगों को खूब पसंद आया वीडियो
देसी भाभी के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. सैकड़ों लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है और सभी डांस की तारीफ कर रहे हैं. यही वजह है कि लाखों लोग अब तक इस वीडियो को देख चुके हैं, साथ ही इसे शेयर भी खूब किया जा रहा है. कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि ये काफी तगड़ा डांस है, वहीं कुछ का कहना है कि भाभी ने वाकई आग लगा दी.
ये भी पढ़ें - दोनों हाथों और मुंह में पिस्तौल दबाए प्रणव सिंह चैंपियन का पुराना वीडियो हुआ वायरल, देख लें तमंचे पे डिस्को
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

