Dance Video: गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है, लू लगने से कई लोगों की मौत हो चुकी है और लोग बाहर निकलने से भी घबरा रहे हैं. हालांकि इन सब बातों की फिक्र वो लोग नहीं करते हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर खुद को वायरल करना होता है. ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है, जिसमें तपती दोपहरी में एक भाभी छत पर अपनी कमर हिलाकर डांस कर रही है. भाभी का ऐसा डांस देखकर सोशल मीडिया का पारा भी ऊपर चला गया. वीडियो देखकर लोग हैरान भी हो रहे हैं और कुछ लोग परेशान भी हो रहे हैं.
तपती धूप में डांस मूव
दरअसल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक महिला को देखा जा सकता है. महिला ने पीले रंग की साड़ी पहनी हुई है और तपती धूप में छत पर है. महिला एक गाने पर डांस करना शुरू करती है और जमकर कमर लचकाती हुई दिख रही है. भाभी के ये डांस मूव्स देखकर लोग कह रहे हैं कि उन्होंने तापमान को और ज्यादा बढ़ाने का काम किया है. वीडियो को कई लोग लाइक कर रहे हैं. साथ ही लोग गर्मी में ऐसा डांस देखकर काफी हैरान भी हैं. क्योंकि गर्मी ऐसी हो रही है कि लोग घर के बाहर भी नहीं निकल रहे हैं.
वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार
सोशल मीडिया पर ऐसे ही कई वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं, जिनमें कुछ लोग हिट होने के लिए ऐसी हरकतें करते हैं कि लोग उन्हें देखने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. ये वीडियो भी कुछ ऐसा ही है, जिसमें महिला कुछ ऐसे डांस मूव्स दिखा रही है कि हर कोई दो मिनट रुककर वीडियो को जरूर देखेगा. साथ ही गर्मी के इस मौसम में वीडियो छत पर धूप में बनाया गया है. यानी लाइक्स और व्यूज के लिए लोग कुछ भी करने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें - पानी में आग लगाई... लाल साड़ी पहनकर लड़की ने किया कातिलाना डांस, वीडियो देख खुला रह जाएगा आपका मुंह