Trending Video: कहते हैं आग लगाने के लिए आग से आग लेनी पड़ती है. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों आग लगी हुई है एक लड़की की हॉटनेस के कारण. यह लड़की अपनी हॉटनेस का जलवा इस तरह बिखेर रही है कि जवान लोगों के दिलों में आग सी लग गई है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और धूम मचा रहा है. आइए आपके भी दिल को थोड़ा घायल करते हैं और बताते हैं वीडियो के बारे में.
डांस ऐसा कि आ गई कयामत
लड़की बंटी बबली फिल्म के गाने कजरारे पर डांस करती दिख रही है. एक तो हॉटनेस ऊपर से कजरारे गाने पर डांस, किस के दिल में आग नहीं लगेगी? हर तरफ अपनी हॉटनेस के शोले इस लड़की ने इस तरह बरसाए की थिरकते हुए जहां कदम पड़े वहां आतिश(आग) का दरिया रवां हो गया. जवान लड़को ने इस हसीना का डांस देख अपने हथियार डाल दिए और अपने दिलों को संभालने में लग गए.
हर ठुमके पर हूटिंग
लड़की का डांस इस कदर कातिलाना है कि उसके हर कदम और हर ठुमके पर वहां मौजूद लोगों ने जमकर हूटिंग की. वीडियो को देखकर यूजर्स भी अपने को इस लड़की का दीवाना बना बैठे. डांस करते हुए कमर, कदम और आंखों का जो तालमेल था उसने वहां की जमीन को लरजा दिया. हॉटनेस के शोले ऐसे फूटे कि फिर बुझाए नहीं बुझे. इस लड़की ने डांस करते हुए जिस पर भी नजर डाली उसे पागल कर दिया. दावा है यह डांस देखने के बाद आप भी सपने केवल इसी की तमन्ना करेंगे.
ऐश्वर्या राय को दी टक्कर
कई लोगों की मान्यता है कि कयामत के दिन सब कुछ नष्ट हो जाएगा. लेकिन इस लड़की के डांस से जो फ्लोर पर कयामत आई है ऐसी कयामत की तमन्ना तो हर शख्स करता है. लड़की के डांस ने जवान दिलों की धड़कनों में रफ्तार भर दी. कजरारे गाने पर डांस देखकर आपको ऐश्वर्या राय बच्चन की याद आ जाएगी.
ग्रुप डांस ने मचाया तहलका
लड़की गाने पर अकेले डांस कर रही थी, तभी गाने का क्लाइमेक्स आया और उसके आस पास खड़ी बाकि लड़कियों ने भी इस जॉइन कर लिया. फिर क्या था, कयामत पे कयामत. लोगों के दिल ऐसे पिघल रहे थे मानों किसी मोमबत्ती की लो से मोम पिघलता हो. यहां भी ठीक ऐसा ही नजारा था. लोगों के दिल लड़की की हॉटनेस की लो में मोम की तरह पिघले जा रहे थे. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है और यूजर्स भी इसके कायल हैं कि डांस तो बेहद शानदार हुआ है.
हम तो बर्बाद हो गए
वीडियो को anjanac_choreo नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जो कि एक कोरियोग्राफी का पेज है. वीडियो को अब तक कई मिलियन लोगों ने देखा है तो वहीं 2 लाख 50 हजार से ज्यादा बार वीडियो तो लाइक किया गया है. यूजर्स भी मदहोश होकर अपने दिल का हाल सुना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई हम तो बर्बाद हो गए. एक और यूजर ने लिखा...क्या डांस किया है मजा आ गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मैंने पिछले जन्म में कुछ अच्छे कर्म किए होंगे कि मुझे यह डांस देखने को मिला.
यह भी पढ़ें: घर से भागकर रेलवे ट्रैक पर आ गया कछुआ और रोक दी ट्रेनों की रफ्तार, जानें फिर क्या हुआ?