Desi Hookah Viral Video: हुक्का...उत्तर भारत (North India) के लोगों ने यह शब्द जरूर सुना होगा. काफी लोगों ने हुक्का देखा भी होगा. प्राचीन समय से ही हुक्का हरियाणवी संस्कृति (Haryanvi Culture) की शान रहा है. हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान (Rajasthan) में भी लोग हुक्के का सेवन बड़े ही गर्व से करते हैं. वैसे तो हुक्का सेहत के लिए हानिकारक होता है, लेकिन फिर भी हरियाणा-राजस्थान के लोग इसे शान से पीते हैं.
ये है सबसे अलग हुक्का
हरियाणा और राजस्थान में आपको तरह-तरह के हुक्के (Desi Hookah) देखने को मिल जाएंगे, लेकिन कोल्ड ड्रिंक की बोतल (Cold Drink Bottle Hookah) से बनाया गया हुक्का शायद ही आपने देखा हो. कोल्ड ड्रिंक की बोतल से बनाए गए जुगाड़ू हुक्के का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप तीन बुजुर्गों को एक साथ बैठे हुए देख सकते हैं. वायरल वीडियो (Viral Video) में आप कोल्ड ड्रिंक की बोतल से बनाए हुक्के को देख सकते हैं. तीनों बुजुर्ग काफी मजे़ से हुक्के का सेवन कर रहे हैं.
कोल्ड ड्रिंक की बोतल पर लगाई चिलम
आप वीडियो में देख सकते हैं कि कोल्ड ड्रिंक की बोतल के ऊपर हुक्के की चिलम लगाई गई है. बोतल को काटकर उसमें पाइप डाली गई है और जुगाड़ू हुक्के को तैयार किया गया है. इस हुक्के की खासियत यही है कि यह काफी छोटा और हल्का है. इसे कहीं भी आराम से ले जाया जा सकता है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर tripho_india_official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है- 'देसी हुक्का जुगाड़.' वीडियो के कैप्शन के अनुसार, यह वीडियो राजस्थान के सीकर जिले का है. 6 जुलाई को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 8.50 लाख लोग लाइक कर कर चुके हैं. कई मिलियन लोगों ने वीडियो को देख लिया है. नेटिजन्स जुगाड़ू हुक्के के इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Volcano Blast: ग्वाटेमाला में हुआ ज्वालामुखी विस्फोट, देखिए रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो
ये भी पढ़ें- Trending: भारत की अंजली और पाकिस्तान की सूफी ने एक दूसरे को चुन लिया जीवनसाथी! पढ़ें इनके प्यार की दास्तान