Desi Jugad Viral Video: बात अगर जुगाड़ की हो तो हम भारतीयों (Indians) का इसमें कोई मुकाबला नहीं है. भारत के लोग जुगाड़ लगाने में सबसे आगे हैं. बस किसी काम में मेहनत न करनी पड़े, जुगाड़ के सहारे ही काम को शॉर्टकट में खत्म करना मानो हमारा पेशा है. भारतीय किसी भी चीज़ का देसी जुगाड़ तैयार कर सकते हैं. यकीन न हो तो वायरल हो रहे वीडियो को जरूर देखिए. इसे देखकर आप भी यही कहेंगे.
सोशल मीडिया (Social Media) पर देसी जुगाड़ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को देख आपका सिर घूम जाएगा, लेकिन भारतीय होने पर गर्व भी महसूस होगा. आखिर हमारे जुगाड़ हैं ही इतने यूनिक. चलिए अब आपको वीडियो के बारे में बताते हैं.
सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे इस वीडियो में आप गाड़ी के पीछे से ये नहीं बता सकते कि ये कौन सी गाड़ी है. पीछे से कार (Car) या वैन (Van) की तरह नजर आ रही गाड़ी असल में ऑटो (Auto) होता है. बता दें कि जुगाड़ लगाने वाले शख्स ने अपने ऑटो पर वैन की बॉडी लगा ली है. अब इस ऑटो में बैठने वाले यात्री वैन वाला आनंद ले सकते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए देसी जुगाड़ के इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है. लोग ऑटो चालक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर rvcjinsta ने अपने हैंडल से पोस्ट किया है. कैप्शन में लिखा है- ‘अगर बात जुगाड़ की हो तो भारतीयों को कोई नहीं हरा सकता.’
‘टेस्ला को टक्कर देगा ये जुगाड़’
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अभी तक 1 लाख 69 लोगों ने लाइक किया है. लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. वहीं लोग इस पर प्रतिक्रया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इसे मार्किट में लॉन्च करो टेस्ला कार को टक्कर दे देगा.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'ये जुगाड़ इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए.'
ये भी पढ़ें- Teacher के फेवरेट स्टूडेंट को देख क्लास का हर छात्र हुआ खुशी से गदगद, दिल जीत लेगा Viral Video
ये भी पढे़ं- Funny Video: मासूम बच्चे ने चाट लिया आम का आचार, लोग बोले- Cuteness Overloaded