Trending Video: आपने चोरों से बचने के लिए बाजार में मिलने वाले तरह-तरह के ताले देखे होंगे और उन्हें आप इस्तेमाल भी करते ही होंगे. लेकिन आजकल के चोर इतने शातिर हैं कि किसी भी ताले को तोड़ने का हुनर रखते हैं और लोगों के लाखों के माल पर हाथ साफ कर डालते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें कुंडी पर ताला लगाने का ऐसा जुगाड़ दिखाया गया है कि अगर उसे चोर भी देख लेगा तो वो भी या तो चक्कर खाकर गिर पड़ेगा या फिर आपके जुगाड़ लगाने वाले को दाद देकर बगैर चोरी किए वहां से खिसक लेगा. वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
ताला लगाने का जुगाड़ देख चकरा जाएगा माथा
दरअसल, वायरल वीडियो में गेट को लॉक करने और चोरों से बचने का आसान और चालाक तरीका बताया गया है, जिसके बाद चोरों की कम्युनिटी में डर का माहौल बना हुआ है. अगर चोरों ने इस जुगाड़ को देख लिया तो वो भी अपने बाल नोचने लगेंगे और अपने उस्ताद से जाकर कहेंगे कि इसका तोड़ तो आपने हमें बताया ही नहीं. दरअसल, वीडियो में एक गेट की कुंडी को इस तरह से लॉक किया गया है कि कुंडी खुलने का नाम ही नहीं ले रही है. हैरानी की बात तो ये है कि ताला नॉर्मल तरीके से नहीं लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: महिला ने दान कर दिया 2600 लीटर ब्रेस्ट मिल्क! खुद का ही दूध डोनेट कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
कुंडी में फंसाए बिना लगा दिया लॉक
जुगाड़ लगाने वाले ने ताले को कुंडी के जस्ट पीछे एक एक्स्ट्रा हुक को वेल्डिंग किया हुआ है और उसमें ताला लगाया हुआ है. जैसे ही कोई कुंडी खोलने की कोशिश करता है तो कुंडी पीछे की ओर लगे ताले में फंस जाती है, जिसकी वजह से न तो वो आगे आ पाती है और न ही खुल पाती है.इस जुगाड़ की वजह से आप देखेंगे कि कुंडी में ताले को फंसाए बिना ही गेट को एक मजबूत सिक्योरिटी मिल गई है. ये अजीब और हैरान जुगाड़ को देखकर हर कोई अपने बाल नोच रहा है, और चोरों के तो भूखे मरने की नौबत सी आन पड़ी है. वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल है जिस पर यूजर्स मजेदार कमेंट करते हुए रिएक्शन की बाढ़ ले आए हैं.
यह भी पढ़ें: सिंगल लौंडों को चिढ़ाने वाली खबर, वर्चुअल वाइफ के साथ शख्स ने मनाई छठी एनिवर्सरी
यूजर्स ने लिए जमकर मजे
वीडियो को humoursfamily नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं 16 लाख से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट पढ़कर आपकी भी हंसी निकल जाएगी. एक यूजर ने लिखा...चोर ये देखने के बाद कहेगा..इतना चुभने लगा हूं सबको. एक और यूजर ने लिखा...ये तो नया लॉक अनलॉक हो गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जब फॉर्मूला गलत हो लेकिन आंसर सही आ जाए.
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप हैं एक नंबर के अंधविश्वासी! उनकी इन हरकतों को जानकर दंग रह जाएंगे आप