Man made house using bottles: रोटी, कपड़ा और मकान लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है. इनमें से कोई एक भी नहीं तो लोगों का जीवन मुश्किल हो जाता है. लोग अपने सपनों का आशियाना बनाने के लिए तरह-तरह की कोशिशें करते हैं और चाहते हैं कि उनके घर में सब सुख-सुविधाएं हों. अभी तक आपने ईंट-सीमेंट या पत्थर से बने मकान देखें होंगे या ऐसे ही मकानों के बारेे में सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी बोतल से बने हुए मकान देखें हैं या इनके बारे में सुना है. अगर नहीं, तो हम आपको बताते हैं. दरअसल, एक शख्स ने देसी जुगाड़ लगाकर बोतलों से घर बनाकर सभी लोगों को हैरान कर दिया है. 


शख्स ने बोतल से बनाया शानदार घर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स ने देसी जुगाड़ लगाकर प्लास्टिक की बोतल की मदद से एक मकान बनाया है. हैरानी की बात ये है कि घर बनाने में ईंट, पत्थर का इस्तेमाल नहीं हुआ है बल्कि प्लास्टिक की बोतलों से पूरे घर को बनाया गया है. झोपड़ीनुमा घर में खिड़की और रोशनदान भी बनाए गए है. घर देखने में वाकई बेहद खूबसूरत लग रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने बेकार पड़ी बोतलों का यूज करके एक शानदार घर बनाया है. हालांकि घर के बनाने में सीमेंट का इस्तेमाल किया गया है लेकिन बेकार बोतलों का ऐसा यूज देखकर हर कोई हैरान है.






यहां देखिए पूरा वीडियो:



लोग कर रहे घर की तारीफ
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब पर शेयर किया गया है. साथ ही इसकी एक तस्वीर ट्विटर पर वायरल हो रही है. प्लास्टिक की बोतलों से बने घर की यूट्यूब वीडियो को अब तक 70 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं लोग वीडियो को पसंद भी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Trending: आनंद महिंद्रा ने शेयर की हिंदुस्तान की अंतिम दुकान की तस्वीर, लोगों से पूछा- यहां सेल्फी लेना कैसा रहेगा?


Teddy Day: सिंगल लड़के और लड़कियों ने सोशल मीडिया को बनाया 'पार्टनर', मीम्स के सहारे मना रहे Teddy Day