Trending Video In Hindi: इन दिनों सोशल मीडिया पर नई-नई डिश को पहली बार ट्राई करने के बाद उसके लिए दिए गए रिएक्शन काफी वायरल हो रहे हैं. बीते दिनों कई विदेशी लोगों को भारतीय खाना पहली बार ट्राई करने पर उसके लिए दिए रिएक्शन ने तेजी से सुर्खियां बटोरी थी. फिलहाल अब एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक देसी नानी पहली बार पास्ता खाते हुए दिख रही है.
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो को फ़ूड ब्लॉगर ने शेयर किया है. जिसमें उसे अपनी नानी को पहली बार पालक पास्ता खिलाते देखा जा रहा है. जिस पर उसकी नानी ने मिलियन डॉलर की प्रतिक्रिया दी है. जो की अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो को देख कर अंदाजा लगाया सकताहै कि फूड ब्लॉगर ने अपनी नानी के काफी बेहतरीन पालक पास्ता बनाया है, जिसके कारण उसकी नानी मंत्र-मुग्ध दिखाई दे रही हैं.
वीडियो को सोनाक्षी नाम की फूड ब्लॉगर ने शेयर किया है, जिसमें उनकी नानी को पालक पास्ता खाने के दौरान लगातार उसकी तारीफ करते देखा जा रहा है. उनका कहना है कि 'कितना अच्छा बनाया, वाह! बहुत अच्छा बनाया. ब्यूटीफुल'. इसके साथ ही सोनाक्षी ने कैप्शन में बताया कि उन्होंने बिना प्याज या लहसुन के पास्ता बनाया और इसके साथ ही वह बता रही हैं कि इन दिनों उनकी दादी भोजन को लेकर काफी उत्साहित हैं.
फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर तकरीबन 2 लाख के करीब व्यूज मिल गए हैं. वहीं 10 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. इसके साथ ही हर कोई फूड ब्लागर की सराहना कर रहा है और नानी के दिए रिएक्शन पर अपना दिल हारते दिख रहे हैं. इसके साथ ही कई अन्य यूर्जस ने इसे बहुत प्यारा बताया है.