इन दिनों सोशल मीडिया देसी जुगाड़ के कई वीडियो तेजी से वायरल होते देखे जाते हैं. यूजर्स इन जुगाड़ू वीडियो को देख काफी हैरान भी नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें गंदे पानी से भरी सड़क को पार करने के लिए लगाए गए शख्स का जुगाड़ देखकर सभी की आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.


आमतौर पर देखा गया है कि बरसात के बाद या फिर पाइपलाइन के लीकेज के कारण कच्ची सड़क पर जलभराव हो जाता है. जिसके कारण उसे पार करना काफी मुश्किल हो जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को कीचड़ से भरी गली को अनोखे अंदाज में पार करते दिखाया जा रहा है. ये देख यूजर्स ने दांतों तले अंगुलियां दबा ली हैं.






वायरल हो रही क्लिप में देखा जा सकता है कि कीचड़ से भरी सड़क को पार करने के लिए एक शख्स 'देसी स्पाइडरमैन' बन जाता है. जी हां, एक शख्स साइकिल और दीवार के सहारे चलते हुए आसानी से पानी से भरी सड़क को पार कर जाता है. ये देख हर कोई हैरान रह जाता है. दीवार पर पैर रख कर साइकिल के सहारे चल रहा यह शख्स बड़ी ही सावधानी से रास्ते को पार करता है. 


वीडियो को सोशल मीडिया पर आईपीएस अधिकारी स्वाति लाकरा ने शेयर किया है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 47 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. इसी के साथ ही इसे 2 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. ज्यादातर यूजर्स शख्स को देसी स्पाइडरमैन कह रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाकर इस राज्य की सरकार ने कमाए 350 करोड़ रुपये


तमिलनाडु के मंदिरों में शुरू होगी अनोखी पहल, क्यूआर कोड के माध्यम से स्वीकार करेंगे दान