Trending: शादियों का सीजन (Marriage Season) चल रहा है. शादी के लिए परिवार वाले (family members) तमाम तैयारियां करके रखते हैं, चूंकि ये दिन लड़का और लड़की दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन होता है इसीलिए तैयारियां भी जोर शोर से होती हैं. घरवाले भी चाहते हैं कि शादी पूरे रीति रिवाजों (rituals) के साथ हो. ऐसे में यदि कोई बाधा आ भी जाए तो इसका अंदाजा लड़के या लड़की को नहीं होने दिया जाता है, घरवाले पूरी लगन से शादी में वैसे ही शामिल होते हैं जैसा सोचा गया था.


बारात है जरूरी


मध्य प्रदेश के इंदौर का एक वीडियो जहां ट्विटर पर सामने आया है जिसमें भारी बारिश के बावजूद एक शादी की बारात अपने गंतव्य की ओर बढ़ती दिख रही है. यह क्लिप सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. शादी में बारात की एक अलग अहमियत होती है. हर लड़की चाहती है कि उसका जीवनसाथी बारात लेकर उसको लेने आए. वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि बारात की रस्म को पूरा करने के लिए लड़के के घरवालों ने कोई कसर नहीं छोड़ी, यहां तक कि रास्ते में तेज बारिश हो जाने के बावजूद बारात ले जाने का सिलसिला रुका नहीं.


वीडियो देखें:






तिरपाल का किया इस्तेमाल


वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे रास्ते में अचानक तेज बारिश होने के बावजूद बारात आगे बढ़ रही है. इसमें आए सभी लोग बारात का हिस्सा बने रहते हैं जबकि वो चाहते तो रुक सकते थे या फिर गाड़ी में भी जा सकते थे. बारातियों को बारिश से बचने के लिए एक बड़ी तिरपाल ( large water resistance sheet)  का इस्तेमाल करते देखा जा सकता है. ये बरसाती इतनी बड़ी होती है कि इसमें सभी बाराती समा जाते हैं और भीगने से काफी हद तक बच जाते है. बारिश के व्यवधान डालने के बावजूद बारात रुकी नहीं बस चलती गई. बारात एक शादी के बैंड के साथ आगे बढ़ रही है, जिसमें इसके सदस्य लोकप्रिय धुनों पर तालियां बजा रहे हैं. 


यूजर्स ने किए बढ़िया कमेंट्स


वीडियो कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज के साथ वायरल हो गया है. बारात को इस तरह सड़क पर चलते हुए देखना इंटरनेट यूजर्स के लिए बिलकुल नया है साथ ही साथ ये वीडियो यूजर्स को काफी रोचक भी लगा. वीडियो को कई ट्विटर यूजर्स ने शेयर किया है और हजारों बार इस वीडियो को देखा जा चुका है. वीडियो पर कई टिप्पणियां भी आई हैं. एक यूजर ने कहा, 'यह सिर्फ भारत में होता है." दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "कोई फर्क नहीं पड़ता कि स्थिति क्या है, हम दुल्हन को ले जाएंगे."


मंगलवार को थी शादी


मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शादी मंगलवार को इंदौर के परदेसी पुरा इलाके (Pardesi Pura, Indore) में हुई है. जब बारात अपने स्थान से चली तो मौसम सुहाना था, लेकिन आधी दूरी पार करते ही अचानक बारिश शुरू हो गई. बारिश की तीव्रता को देखते हुए आदेशानुसार एक बड़ा तिरपाल लगा दिया गया है, जिससे बाराती अपनी बारात अपने निश्चित स्थान पर के जा सकें


ये भी पढ़ें:


Watch: फ्लाइट में बैठी महिला भूल गई अपना पर्स, ग्राउंड स्टाफ ने इस स्टाइल में किया वापस


Watch: चलती पिकअप से फ़िल्मी अंदाज़ में उड़ा ली सीमेंट की बोरी, वीडियो देख रह जाएंगे दंग