Viral Video: एक हाथ न होने के बावजूद शख्स ने नहीं मानी हार, बुलंद हैं हौसले तो कर रहा ये काम
परिस्थितियों के आगे हार न मानने वाला ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कुछ लोगों में ऐसा जज्बा होता है कि वो विपरीत हालातों में भी घुटने नहीं टेकते हैं और उनसे लड़ना जानते हैं.
परिस्थितियां इंसान से काफी कुछ करवा लेती है. इन परिस्थितियों में इंसान लड़ना भी सीख जाता है और खुद को बेहतर बनाने के इरादे से भी काम करने लगता है. हालांकि कई बार परिस्थितियां इंसान के लिए परेशानी भी खड़ी कर देती है लेकिन इन परेशानी को सही से पार करना भी अपने आप में बड़ी बात होती है.
अब परिस्थितियों के आगे हार न मानने वाला ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कुछ लोगों में ऐसा जज्बा होता है कि वो विपरीत हालातों में भी घुटने नहीं टेकते हैं और उनसे लड़ना जानते हैं. अब जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स का एक हाथ नहीं है लेकिन उसके बाद भी शख्स अपनी आजीविका के लिए मशक्कत करता है.
कई बार हम अपनी परेशानियों के आगे हार मान लेते हैं. ऐसा लगता है जैसे अब हमारे बस में कुछ रह ही नहीं गया लेकिन इस वीडियो को देखकर आपको अपनी परेशानियां छोटी लगनी लगेंगी. वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम मितेश गुप्ता है जिन्होंने एक्सीडेंट में अपना एक हाथ गंवा दिया.
देखें वीडियो---
View this post on Instagram
इस हादसे के बाद भी इन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आज मुंबई के मलाड में पाव भाजी स्टॉल चलाते हैं. इनके हौसले को हर कोई सलाम कर रहा है. साथ ही मितेश भी हौसला बुलंद किए जिंदगी जी रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स इनकी काफी तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Viral Video: सड़क के बीच में ट्रैफिक सिग्नल पर फोटो क्लिक करवा रहा था लड़का, लोग हैरान
Viral Video: 'विजेता हमेशा विजेता ही रहता है', रेस में पिछड़ने के बाद भी हार न मानने की कहानी बयां करता है ये वीडियो