सांप और बिच्छू को मिलाकर बनाई जा रही डिटॉक्स ड्रिंक, सूप पीने को उतावले हो रहे लोग
हाल ही में सामने आए वीडियो में चीन के ऐसे खतरनाक फूड को देखा जा रहा है, जिसे देख हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई हैं.
![सांप और बिच्छू को मिलाकर बनाई जा रही डिटॉक्स ड्रिंक, सूप पीने को उतावले हो रहे लोग Detox drink being made by mixing snake and scorpion people are eager to drink soup सांप और बिच्छू को मिलाकर बनाई जा रही डिटॉक्स ड्रिंक, सूप पीने को उतावले हो रहे लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/05/429d67b72999cdcc3f1bca776c7f0136_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इन दिनों हमारे देश में स्ट्रीट फूड वेंडरों को लगातार खाने की पारंपरिक डिश के साथ नए एक्सपेरिमेंट करते देखा जा रहा है. इस दौरान कई बार कुछ स्ट्रीट फूड वेंडर अच्छा खाने की खोज कर दे रहे हैं. वहीं ज्यादातर मामलों में स्ट्रीट फूड वेंडरों के बनाए खाने काफी खराब कैटेगरी में आने के कारण वियर्ड फूड बन जाते हैं.
फिलहाल हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोगों की अंतरआत्मा तक हिल गई है. चीन को पहले से ही काफी खतरनाक तरह के फूड आइटम को लेकर जाना जाता रहा है. फिलहाल हाल ही में सामने आए वीडियो में चीन के ऐसे खतरनाक फूड को देखा जा रहा है, जिसे देख हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई हैं.
चीन की इस खौफनाक डिश में हमें दो जहरीले जीव देखने को मिल रहे हैं. जिसकी डिमांड लगातार चीन में बढ़ती ही जा रही है. इस खौफनाक डिश में जहरीले सांप और बिच्छू का इस्तेमाल किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि चीन के गुआंगडॉन्ग प्रांत यह खतरनाक डिश बेची जा रही है, जो की तेजी से लोगों के बीच काफी फेमस होती दिख रही है.
फिलहाल यह एक प्रकार का सूप है. वहीं चीनी लोगों के अनुसार वह इसका सेवन शरीर को डिटॉक्स करने के लिए करते हैं. फिलहाल इस सूप को बनाने से पहले सांप और बिच्छू के जहर को निकाल लिया जाता है और इस सूप को बनाने के लिए बिच्छू और सांप को 3 घंटे तक पकाया जाता है. फिलहाल यह खतरनाक सूप सोशल मीडिया पर हर किसी को हैरान करते दिख रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
इस महंगाई में यहां 2.50 रुपये में मिल रहे हैं समोसे, 75 साल के दादाजी के दुकान में दिखती है जबरदस्त भीड़
55 लाख की लॉटरी जीत गई थी महिला...लेकिन स्कैम समझकर फोन कॉल को किया इग्नोर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)