Video: देवर के साथ भाभी ने किया राजस्थानी गाने पर जोरदार डांस...देखने वालों ने कहा- आग लगा दी
Video: राजस्थानी गाने पर एक शख्स अपनी भाभी के साथ डांस करते दिखाई दे रहा है. देवर भाभी का ये डांस सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
![Video: देवर के साथ भाभी ने किया राजस्थानी गाने पर जोरदार डांस...देखने वालों ने कहा- आग लगा दी Devar and Bhabhi danced vigorously on Rajasthani song the video of which is going viral on social media Video: देवर के साथ भाभी ने किया राजस्थानी गाने पर जोरदार डांस...देखने वालों ने कहा- आग लगा दी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/b06eb04bbca0701de567931f6676afe31716994046945855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: शादी ब्याह का सीजन चल रहा है, जिसे देखो वो शादी ब्याह के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है. ऐसे में कई सारे लोगों ने शादी में डांस किया है, जिसे लोग अब सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. डांस में सबसे फेमस जोड़ी और प्यारी जोड़ी देवर भाभी की होती है. जब देवर भाभी की जोड़ी डांस करती है तो वो वास्तव में लोग इसे सबसे ज्यादा इंजॉय करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक देवर भाभी की जोड़ी डांस कर रही है. जिसे लोग खूब इंजॉय कर रहे हैं.
राजस्थानी गाने पर लगाए ठुमके
दरअसल, सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा वीडियो घर के आंगन का है, जिसमें घर के आंगन एक शख्स अपनी भाभी के साथ डांस करते दिखाई दे रहा है. देवर भाभी का ये डांस सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भाभी भी अपने देवर के साथ जमकर ठुमके लगा रही है, और देवर भी इस डांस में अपनी भाभी का बराबर साथ दे रहा है. देवर भाभी की यह जोड़ी एक राजस्थानी गाने पर डांस करती हुई दिख रही है. दोनों देवर भाभी की डांस केमेस्ट्री एक दम मिली जुली है, जबरदस्त डांस का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
देखें वीडियो
View this post on Instagram
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को bikaneri_queen_baisa_raj नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 85 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...वाह भाई साहब, क्या डांस किया है. एक और यूजर ने लिखा...देवर भाभी की जोड़ी ने कमाल कर दिया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...राजस्थानी गाने की बात ही अलग है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: नीता अंबानी के 500 करोड़ के नेकलेस की कॉपी 178 रुपये में बेच रहा दुकानदार, हर्ष गोयनका ने भी ली चुटकी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)