Trending Video: देवर भाभी के रिश्ते को लोग भाई बहन के रिश्ते से कम नहीं समझते हैं. जब लड़की अपने मायके को छोड़ ससुराल में आती है तो वह देवर होता है जो उसके लिए सबसे ज्यादा लाडला होता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक देवर ने भी अपना रिश्ता खूब भुनाया और गा दिया अपनी भाभी के लिए प्यारा सा गाना. गाना सुनकर लड़के के भाई का रिएक्शन भी देखने लायक था. जब अपनी ही भाभी के लिए कोई लड़का रोमांटिक गाना गाए तो भाई का क्या रिएक्शन होगा, यह आपको इस वीडियो में देखने को मिल जाएगा. साथ ही, भाभी भी देवर के मुंह से अपनी तारीफ सुन शर्म से लाल हो गई.
भाभी के लिए देवर ने गाया गाना
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़का अपनी नई नवेली भाभी के लिए रोमांटिक गाना गाते हुए दिख रहा है जिसे देखकर भाभी भी शर्म से लाल हुए जा रही है. लाल जोड़ा पहने खड़ी भाभी के चेहरे का रंग भी शर्म के मारे अपने लहंगे से मैच करने लगा है. देवर जब अल्का याग्निक और कुमार सानू का का गाना "शाम भी खूब है" गाता है तो पास ही खड़ा लड़के का सगा भाई यानी दूल्हा भी मुस्कुरा पड़ता है.
लाल जोड़ा पहने भाभी भी हो गई शर्म से लाल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे देवर अपनी भाभी के लिए मगरूर होकर बॉलीवुड के गाने पर सुर से सुर मिला रहा है. लाल जोड़े में खड़ी भाभी पर गाने की वजह से आई शर्म उसके हुस्न में चार चांद लगा रही है. देवर भाभी के रिश्ते पर यह वीडियो एक दम सटीक बैठ रहा है जहां देवर के मुंह से अपनी तारीफ सुन दुल्हन भी खूब गर्व महसूस कर रही है. यह पहला मौका नहीं है जब देवर भाभी के रिश्ते के इस तरह के प्यारे वीडियो सामने आए हों. इससे पहले भी देवर का भाभी के साथ स्टेज तोड़ डांस का वीडियो वायरल हो चुका है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. तो कई मौकों पर भाभी ने भी देवर के लिए खूब कमर और कदम थिरकाए हैं.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
यूजर्स ने खूब की तारीफ
वीडियो को Riya Saroj नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 9.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 5 लाख से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपने रिएक्शन देते दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...वाह कितनी खुशनसीब है, इतना प्यार करने वाला देवर मिला है. एक और यूजर ने लिखा...वाह भाई क्या गाना गाया है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...काश मुझे भी इतना ही प्यारा देवर मिले.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग