Dharamshala: छोटे से बच्चे ने बीच सड़क पर लोगों से किया मास्क लगाने का आग्रह, वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक छोटे लड़के का वीडियो सामने आया है, जिसमें उसे धर्मशाला की भीड़ भाड़ वाली सड़क पर खड़ा देखा जा सकता है. लड़का सब राहगीरों से मास्क लगाने का आग्रह करता दिख रहा है.
कोविड महामारी से पूरा देश जूझ रहा है, लेकिन पिछले दिन कोविड के कम मामले सामने आने के चलते एक बार फिर लोग लापरवाह होने लगे हैं. सरकार ने देश के कई हिस्सों में कोविड 19 प्रतिबंधों में ढील दी है, क्योंकि कोविड 19 के मामलों में कमी देखी गई है, लेकिन अब लोग सड़कों पर बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं. वहीं धर्मशाला से एक वीडियो वायरल हुआ है, वीडियो में एक छोटा सा बच्चा सड़क के बीच से गुजर रहे लोगों से मास्क लगाने को कहता दिख रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस बच्चे के वायरल वीडियो को कई यूजर्स ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जहां बच्चे की लोगों को मास्क लगाने की सीख देने की जमकर तारीफ हो रही है. जानकारी के मुताबिक इस बच्चे के पैरों में चप्पल नहीं हैं, फिर भी ये बच्चा खुद मास्क पहनने हुए है और जो लोग मास्क मास्क नहीं लगाए हैं, उनसे मास्क लगाने का आग्रह कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा हाथ में प्लास्टिक का डंडा पकड़े हुए है और मास्क न लगाने वालों को उससे मारता भी नजर आ रहा है, लेकिन ये बेपरवाह भीड़ बच्चे के अनुरोध पर कोई ध्यान नहीं दे रही है.
यूजर्स का रिएक्शन
वीडियो को देख यूजर कई तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं. जहां एक यूजर ने राहगीरों के बेपरवाह व्यवहार पर नाराजगी जताई है. वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि 'उन लोगों पर शर्म आती है जो अपने और दूसरों के जीवन की परवाह नहीं करते हैं, मैं उस बच्चे की सराहना करता हूं जो अपना काम अच्छी तरह से कर रहा है'.