Dhinchak Pooja Trending News: सोशल मीडिया पर आए दिन हमें ऐसा देखने को मिल ही जाता है. जिसे देखने के बाद हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. हाल ही में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब एक युवती को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर एक रैप गाते देखा गया. जिसे सुनने के बाद यूजर्स अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं. वहीं इसका यह असर हो रहा है कि ट्विटर पर यूट्यूबर ढिंचैक पूजा ट्रेंड होने लगी हैं.


दरअसल अनम अली नाम की एक महिला ने ट्विटर पर एक रैप गाना रिलीज किया है. जिसका विषय कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ा हुआ है. फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आते ही अनम का यह रैप वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. वहीं इसे सुनने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स को ढिंचैक पूजा की याद भी दिला दी है.






जी हां आपने सही सुना वहीं ढिंचैक पूजा जिनके गाने सुनकर यूजर्स ने कान पकड़ लिए थे. हर कोई उनके गाए गानों को सबसे बेकार गानों की कैटेगरी में रखता है. फिलहाल अनम का रैप वीडियो सामने आने के बाद हर कोई ढिंचैक पूजा के गानों को उससे बेहतर बता रहा है. ढिंचैक पूजा को उनके गानों सेल्फी मैंने लेली आज और स्वैग वाली टोपी जैसे गानों के लिए जाना जाता है.










फिलहाल सोशल मीडिया पर ढिंचैक पूजा ट्रेंड हो रही हैं. वहीं अनम को वीडियो पर रिएक्शन देते हुए यूजर्स कई तरह के फनी कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने उनके गानों को सुनने के बाद उन्हें 'ढिंचैक पूजा 2.0' और 'ढिंचैक पूजा लाइट' कहा है. वहीं कई अन्य यूजर्स का कहना है कि अनम का सॉन्ग यातना के अलावा कुछ भी नहीं है.






















यह भी पढ़ेंः भयंकर ट्रेंड में हैं भारत-श्रीलंका के बीच हुए मैच की ये 5 चीजें,