इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान दो हिस्सों में बंटा एयरक्राफ्ट, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
सोशल मीडिया पर डीएचएल विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का वीडियो सामने आया है, जिसमें इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान एयरपोर्ट के रनवे पर स्लिप होने के बाद एयरक्राफ्ट दो हिस्सों में टूटते देखा जा रहा है,
सोशल मीडिया पर कई खौफनाक और डरावने वीडियो खूब वायरल होते हैं. कुछ वीडियो देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. प्लेन क्रैश और एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के हमने कई वीडियो देखे होंगे. अब ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक कार्गो एयरक्राफ्ट को एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करते देखा जा रहा है.
एयरक्राफ्ट की लैंडिंग इतनी डरावनी है कि उसे देख यूजर्स अपनी अंगुलियां तक चबाने को मजबूर हो जाएंगे. वायरल हो रहे वीडियो में डीएचएल कंपनी के एयरक्राफ्ट को इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान एयरपोर्ट के रनवे पर स्लिप होकर दो टुकड़ों में टूटते देखा जा रहा है.
Footage of a DHL cargo plane having an accident after landing on the runway of an airport in Costa Rica. Splits in two! pic.twitter.com/gjtkmrqJqq
— AlAudhli العوذلي (@alaudhli) April 8, 2022
ये वीडियो जुआन सैनटामारिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है, जहां डीएचएल के बोइंग 757-200 कार्गो एयरक्राफ्ट इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान दुर्घटना ग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि डीएचएल का यह बोइंग गौंटमाला जा रहा था, लेकिन हाइड्रॉलिक्स सिस्टम में आई कुछ गड़बड़ की वजह से उसे इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
इस तरह से किसी प्लेन का टूटकर दो हिस्सों में बंट जाना कोई आम बात नहीं है. राहत की बात यह है कि DHL कंपनी की ओर से साफ कर दिया गया है कि प्लेन की इस दुर्घटना के दौरान किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. वहीं DHL कंपनी ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.
इसे भी पढ़ें-
पलक झपकते ही बिल्ली ने मछली को बनाया शिकार, वीडियो देख हैरत में पड़ जाएंगे आप