Trending News: एक जमाना था, जब जुबां पर समोसे के स्वाद का राज रहता था. अब दौर दूसरा है और समोसे को मात देकर मोमोज ने हर दिल में अपनी जगह बना रखी है. आलम यह है कि देश का कोई भी शहर हो या कोई भी इलाका, वहां कुछ मिले न मिले, लेकिन मोमोज जरूर मिल जाते हैं. कोई लाल मिर्च वाली तीखी चटनी के साथ मोमोज को जुबां की दहलीज तक पहुंचाता है तो कोई मायोनीज के साथ मोमो खाकर मिठास का जायका लेता है. हालांकि, अब मामला यह है कि मोमोज की दुनिया में भी बंटवारा होने लगा है. ताजा बहस मोमोज और डिमसम में फर्क को लेकर हो रही है और सोशल मीडिया पर संग्राम छिड़ चुका है. अब यूजर्स ऐसे-ऐसे तर्क दे रहे हैं, जिससे आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
वेज और नॉनवेज, दोनों तरह के मामोज
सबसे पहले वेज मोमोज बिकना शुरू हुआ या नॉनवेज, यह तो पता नहीं, लेकिन मोमोज की दुनिया में अब कई कैटिगरी बन चुकी हैं. वेज खाने वालों के लिए वेज मोमोज, पनीर मोमोज और सोया मोमोज की वैरायटी होती है तो नॉनवेज प्रेमियों के लिए चिकन मोमोज एकछत्र राज रखते हैं. इस बीच मोमो का दूसरा रूप भी सुर्खियां बटोरने लगा है, जिसे डिमसम कहा जाता है. अब मोमोज और डिमसम को लेकर ही सवाल-जवाब का दौर शुरू हो गया है.
सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप चैट वायरल
सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें दो दोस्त मोमोज और डिमसम के फर्क को लेकर आमने-सामने आ गए. ऋषभ नाम के यूजर ने अपने दोस्त के सवाल पर कहा कि दोनों में सिर्फ बर्तन का फर्क है. अगर मोमोज लकड़ी के बैंबू बॉक्स में परोसे जाएं तो वह डिमसम्स बन जाते हैं और अगर प्लेट में परोसे जाएं तो मोमोज कहलाते हैं. पोस्ट के कैप्शन में यूजर ने पब्लिक पोल करते हुए पूछ लिया कि मैं सही कह रहा हूं या नहीं?
यूजर्स ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन
पोस्ट को Rishabh Kaushik नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हालांकि मोमोज और डिमसम की यह लड़ाई कमेंट बॉक्स में भी शुरू हो चुकी है. एक यूजर ने लिखा, 'औकात का भी फर्क है. 50 रुपये में आए तो मोमोज और 500 रुपये में आए तो डिमसम्स'. दूसरे यूजर ने तो अलग ही तर्क दे दिया. उसने लिखा कि मोमोज मैदा से बनाए जाते हैं, जबकि डिमसम्स चावल के आटे से बनते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'रेहड़ी पर मिले तो मोमोज और रेस्टोरेंट पर मिले तो डिमसम्स'.
यह भी पढ़ें: फ्रेशर पार्टी में डीयू की लड़की ने उड़ा दिया गर्दा, साड़ी पहनकर 'छोकरा जवां रे...' गाने पर किया ऐसा जबरदस्त डांस