Motivational Viral Video: 'लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती' लेखक हरिवंश राय बच्चन की यह कविता अक्सर लोगों में उम्मीद की किरण जगाते देखी जाती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे देख यूजर्स काफी मोटीवेट हो रहे हैं, वहीं वीडियो में एक दिव्यांग बच्चे का जोश देख हर कोई दंग रह गया है.


सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ मोटिवेशनल वीडियो सामने आते रहते हैं. जिन्हें देख हर किसी के चेहरे खिल जाते हैं. वहीं ऐसे वीडियो ज्यादातर यूजर्स को जीवन में अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने में भी काफी मदद करते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें दोनों पैरों से दिव्यांग बच्चे को क्रिकेट खेलते देखा जा रहा है.






क्रिकेट खेल रहा दिव्यांग


हम सभी ने अक्सर कई बार दिव्यांग बच्चों को मायूस होकर अपने दोस्तों को खेलते देखा है. जो दिव्यांग होने के कारण खेल नहीं पाते हैं. फिलहाल वायरल हो रही एक वीडियो में इन दिनों एक छोटा सा बच्चा हर किसी को अपनी हिम्मत और जज्बे से हैरान कर रहा है. वीडियो में दोनों पैरों से दिव्यांग एक बच्चे को अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते और रनिंग करते देखा जा रहा है. जिसे देख हर किसी का मुंह खुला का खुला रह गया है.


यूजर्स ने की दिव्यांग की सराहना


वहीं इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी मोटीवेट हो रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर जैकी यादव नाम के ट्विटर यूज़र ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 80 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं हर कोई क्रिकेट खेल रहे दिव्यांग बच्चे की सराहना कर रहा है. 


यह भी पढ़ेंः Video: वाहन पर हैरतअंगेज अंदाज में लदे नजर आए दर्जनों स्कूली छात्र,