Motivational Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों कई मोटीवेशनल वीडियो सामने आ रहे हैं. जिन्हें देखने के बाद यूजर्स काफी मोटीवेट होते और जीवन में आने वाली परेशानियों से लड़ते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे देख यूजर्स को अपने जीवन की मुश्किलें भी काफी छोटी लगने लगी हैं.


दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में एक दिव्यांग शख्स को एक पैर के नहीं होने के बाद भी जीवन से हारने के बजाए उससे लड़ते देखा जा रहा है. वीडियो में एक युवक को तीखी चढ़ाई वाली पहाड़ी पर साइकिल को चलाते देखा जा सकता है. जिसे वह अपनी एक ही टांग से ऊपर की ओर खींचते नजर आ रहा है.






वायरल हो रही वीडियो में शख्स के अलावा कुछ अन्य साइकिल चालकों को देखा जा रहा है. जो की रेस में हिस्सा ले रहे हैं. वहीं जहां अपने दोनों पैरों पर चालकों को साइकिल पैदल ले जाते देखा जा रहा है. वहीं यह दिव्यांग शख्स अपने एक ही पैर से साइकिल को चलाते नजर आ रहा है. जिसे देख यूजर्स को काफी हैरानी भी हो रही है. वहीं वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.






सोशल मीडिया पर यह वीडियो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 79 हजार से ज्यादा लाइक्स और 1.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को Carlos Eduardo नाम के शख्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. हर कोई उनकी हिम्मत की सराहना कर रहा है. वहीं ज्यादातर यूजर्स उन्हें सलाम करते हुए रियल लाइफ हीरो बता रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: समुद्र की गहराई में शार्क के मुंह से टकराया गोताखोर का सिर,