Watch: मेकअप आर्टिस्ट ने दिखाया अपना कमाल, खुद को तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल में बदला
Trending News: सोशल मीडिया पर दिल्ली की एक मेकअप आर्टिस्ट दीक्षिता जिंदल तहलका मचाती नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्होंने खुद को मेकअप के जरिए 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल में बदला है.
Trending News: हमारे देश में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टेलिविजन शो की दुनिया में सबसे चहेते शो में से एक है. हर कोई इसे देखना पसंद करता है. इसके किरदार किसी भी शख्स को हंसाने की क्षमता रखते हैं. यही कारण है कि साल 2008 से यह सफलतापूर्वक प्रसारित किया जा रहा है. शो में दिखने वाले सबसे चहेते किरदारों में एक नाम जेठालाल का भी है, हाल ही में उनसे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरते नजर आया है.
दरअसल दिल्ली की एक मेकअप आर्टिस्ट ने अपने मेकअप आर्ट के हुनर से खुद को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के मुख्य किरदार जेठालाल में तब्दील करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसे देख यूजर्स को अपनी आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है. जिस कारण यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
View this post on Instagram
वीडियो में मेकअप आर्टिस्ट दीक्षिता जिंदल को देखा जा सकता है, जो मेकअप आर्ट के जरिए अपने चेहरे को किसी भी किरदार में बदलने में बखूबी माहिर हैं. वीडियो को दीक्षिता जिंदल ने इंस्टाग्राम पर अपने स्टक इन अ पैराडाइज नाम के पेज पर शेयर किया है. उन्हें अपने चेहरे पर कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हुए देखा जा रहा है.
वीडियो के अंत में प्रभावी तरीके से हर कोई मेकअप आर्टिस्ट दीक्षिता जिंदल को जेठालाल के रूप में देख दंग रह गया है. वीडियो में दीक्षिता ने भी उन्हीं की तरह कपड़े पहने हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद से खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जिसे देख यूजर्स कमेंट कर कह रहे हैं कि दोनों में काफी ज्यादा समानता नजर आ रही है.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: असम के लोगों में खौफ, बाढ़ के कहर से टूटी सड़क, आवाजाही को लेकर आई मुश्किलें
Watch: जिम में एक्सरसाइज कर रहा था शख्स, तभी हुई उसके साथ ऐसी घटना, वीडियो वायरल