Diljit Viral Video: दिलजीत दोसांझ एक मशहूर पंजाबी गायक हैं और फिलहाल अपने इंडिया टूर पर हैं. दरअसल, दिलजीत का दिल लूमिनाती टूर चल रहा है, जिसमें वो देश और दुनिया के अलग-अलग शहरों में जाकर अपने शो कर रहे हैं और उनके फैंस को उन्हें लाइव सुनने का मौका मिल रहा है. ऐसे में हाल ही में हैदराबाद में होने वाले शो से पहले तेलंगाना सरकार ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया. इस नोटिस में दिलजीत को किसी भी तरह से शराब को प्रमोट करने वाले गाने को लेकर मना किया गया है.
जिससे हुआ ये कि उनके चाहने वालों को पटियाला पैग और पंचतारा जैसे गाने लाइव सुनने का मौका नहीं मिलेगा. इस नोटिस में जो कहा गया वो दिलजीत को पसंद नहीं आया और अब उन्होंने नाराज होकर सरकार को ही एक प्रस्ताव दे दिया है. उनके इस प्रपोजल को लेकर अब सोशल मीडिया पर जमकर बहस शुरू हो गई है.
बॉलीवुड करता है शराब का प्रचार
दरअसल, तेलंगाना सरकार ने दिलजीत को जो नोटिस जारी किया उसे लेकर दिलजीत ने कहा कि पिछले 10 दिनों में मैंने शिव बाबा और गुरु नानक बाबा पर दो गाने निकाले हैं, उस पर कोई बात नहीं कर रहा है. मैं किसी को फोन करके पटियाला पैग लगाने को नहीं कह रहा हूं, मै केवल गाना गा रहा हूं. बॉलीवुड में हजारों गाने ऐसे हैं जो शराब को बढ़ावा देने वाले हैं, मेरे मुश्किल से 2-4 गाने होंगे. अगर आप कहते हैं तो मैं वो भी नहीं गाऊंगा. बॉलीवुड के कई स्टार शराब का प्रचार करते हैं लेकिन दिलजीत नहीं करता.
आप ड्राई नेशन घोषित कर दीजिए
आगे दिलजीत ने कहा कि आप मुझे क्यों छेड़ रहे हैं, मैं जहां भी जाता हूं शांति से अपना प्रोग्राम करता हूं और चला जाता हूं. एक काम करते हैं एक अभियान शुरू करते हैं, हमारे यहां जितनी भी स्टेट हैं अगर वो सारी अपने आप को ड्राई स्टेट घोषित कर दे तो अगले ही दिन से मैं शराब पर गाना और लिखना छोड़ दूंगा, बताइए, क्या ऐसा हो सकता है?
यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी की छात्रा ने स्टेज पर उतारा टॉप, डांस देख यूजर्स बोले, अश्लीलता की हद है, देखें वीडियो
यूजर्स ने किया सपोर्ट
दिलजीत की इस प्रतिक्रिया के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके समर्थन में उतर पड़े. एक यूजर ने लिखा...सरकार शराब बेच सकती है तो एक आर्टिस्ट उस पर गा क्यों नहीं सकता. एक और यूजर ने लिखा....दिलजीत पाजी की बात एक दम सही है, दम है तो ड्राई स्टेट घोषित करें आज ही. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई सरकार से पंगे मत लो, लेने के देने पड़ जाएंगे.
यह भी पढ़ें: इश्योरेंस का पैसा उठाने के लिए भालू बन करते थे गाड़ियों पर अटैक! पुलिस ने दबौच कर यूं सिखाया सबक