Disable Man Riding Cycle: इस बात से तो हम सब वाकिफ हैं कि हमारे शरीर का हर अंग किसी ना किसी विशिष्ट काम के लिए बना है. कोई भी अंग अगर काम करना बंद कर दे या फिर वो अंग ना हो तो इससे काफी परेशानी होती है. ऐसे ही लोगों को दिव्यांग (Disable) कहा जाता है. हालांकि, दिव्यांगजनों के पास एक और खास शक्ति होती है और वो है मेहनत, जुनून और जज्बा.


इन तीन चीज़ों के सहारे वो कुछ भी कर सकते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल भी हुआ है. इस वीडियो में आप एक दिव्यांग व्यक्ति को साइकिल (Disable Person Riding Cycle) चलाते हुए देख सकते हैं. दिव्यांग व्यक्ति का टू व्हीलर साइकिल चलाना कोई आम बात नहीं है, लेकिन ये सच्चाई है.


काबिल-ए-तारीफ है ये दिव्यांगजन


आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में एक व्यक्ति को देख सकते हैं, जिसका एक पैर नहीं है. हालांकि, वो बेहतरीन तरीके से साइकिल चलाता दिख रहा है. एक पैर और वॉकिंग स्टिक की मदद से दिव्यांग व्यक्ति साइकिल चला रहा है, जो काबिल-ए-तारीफ है.


वायरल हो रहा वीडियो


हमें पूरा यकीन है कि ये वीडियो आपको किसी न किसी हद तक प्रेरित जरूर करेगी. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर @umda_panktiyan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज कुछ घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 11 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को लाइक करने वालों की संख्या भी 1300 से ज्यादा है.


ये भी पढ़ें- Watch: घोड़े से गले मिलने की कोशिश करते कुत्ते का वीडियो वायरल, आपने देखा क्या?


ये भी पढ़ें- Viral: सड़क क्रॉस कर दुकान में एंट्री ले रहे शख्स की बाल-बाल बची जान, अचानक धंसा नाला