(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दोनों हाथों से दिव्यांग हैं... मगर नहीं मानी हार और फोटोग्राफी करते हैं अमित! ये वीडियो देख आप भी इसे शेयर करेंगे
Viral Video: सोशल मीडिया पर दोनों हाथों से दिव्यांग शख्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह किसी पर बोझ बनने के बजाए फोटोग्राफी करते देखा गया है. जिसे देख यूजर्स मोटीवेट हो रहे हैं.
Inspiring Viral Video: सोशल मीडिया पर हम ऐसे वीडियो देखते हैं, जो यूजर्स को काफी मोटीवेट करने का काम करते हैं. ऐसे वीडियो जीवन की मुश्किलों से हिम्मत हार चुके लोगों को हर मुश्किल से लड़ने की प्रेरणा देते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक दिव्यांग शख्स को अपने मुश्किल हालातों से डटकर लड़ते देख यूजर्स मोटीवेट हो रहे हैं.
आमतौर पर दोनों हाथों से दिव्यांग होने पर कई लोग अपनी रोजाना की दिनचर्या के कामों को कर पाने में असमर्थ होते हैं. ऐसे में वायरल हो रहे वीडियो में एक दिव्यांग शख्स दोनों हाथों के नहीं होने के बाद भी किसी दूसरे पर बोझ बनने के बजाए अपनी मुश्किलों से लड़ते नजर आ रहा है. वीडियो में शख्स को शादी समारोह में फोटेग्राफी करते देखा जा सकता है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.
ये जनाब हरियाणा करनाल के महिंद्र उर्फ काका जी है।भाईसाहब मे परिस्थियों से लड़ने की गजब क्षमता है बहुत ही ऊर्जावान और मल्टी टेलेंटेड है। प्रोफेशनल फोटोग्राफर है साथ-साथ फोटोग्राफी इक्यूपमेंटस का सप्लायर भी है।इनको देखकर पोसिटिव वाइब्स का अनुभव होता है।अमित जी कहते है ख़ुद को इतना… https://t.co/H5fXyqVcqo pic.twitter.com/wto519XzdI
— Harpal Singh Bhatia ਹਰਪਾਲ (@BhatiaHarpal) March 7, 2023
फोटोग्राफी कर रहा दिव्यांग शख्स
फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया पर हरपाल सिंह भाटिया नाम के एक शख्स ने शेयर किया है. जिसे शेयर करते हुए उन्होंने दिव्यांग शख्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फोटोग्राफी कर रहे दिव्यांग शख्स का नाम महिंद्र उर्फ काका जी है, जो की हरियाणा के करनाल का रहने वाला है. उनके अनुसार वह प्रोफेशनल फोटोग्राफर है साथ-साथ फोटोग्राफी इक्यूपमेंटस का सप्लायर है.
यूजर्स हो रहे मोटीवेट
वहीं वीडियो में दोनों हाथों से दिव्यांग शख्स गले में कैमरा लटकाए नजर आ रहा है. जिसे देख हर कोई हैरत में पड़ गया है. वहीं दिव्यांग शख्स अपने जेब से मोबाइल निकाल कर बात करते देखा जा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो को देख यूजर्स कमेंट करते हुए दिव्यांग शख्स के हिम्मत की सराहना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः नशे में नाबालिग ने किया नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अपमान, पुलिस ने उतारा नशा... तो मांगी माफी