विकलांग शख्स सड़क पर कर रहा था परेशानी का सामना, दो स्कूली बच्चों ने मदद कर जीता सबका दिल
सोशल मीडिया पर दो स्कूली बच्चों का विकलांग व्यक्ति की मदद करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दो स्कूली बच्चे विकलांग व्यक्ति की मदद करते हुए नजर आते हैं.
बच्चों को अच्छी बातें बचपन में ही सिखाई जाती है. बचपन में ही उनमें अच्छे गुण और अच्छे विचारों का रोपण किया जाता है. बच्चों को बचपने में ही लोगों की मदद करना सिखाना पड़ता है तो ही वो किसी की मदद के लिए आगे आते है. कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बच्चों के अंदर ये सारी क्वालिटी नजर आती हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया था. जिसमें दो स्कूली बच्चे एक विकलांग व्यक्ति की न सिर्फ साइकिल ठीक करने में मदद करते हैं बल्कि उसे साइकिल पर बैठाते भी हैं. वहीं सड़क से गुजरने वाले और किसी की भी नजर विकलांग व्यक्ति पर नहीं पड़ती है या वो उसकी मदद करने की नहीं सोचते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विकलांग व्यक्ति सड़क किनारे मौजूद है. वो अपनी ट्राई साइकिल के साथ बैठा हुआ नजर आता है. लोग उसके आस पास से गुजरते हैं. लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आता है. दरअसल, विकलांग व्यक्ति की साइकिल की चैन निकल जाती है. वो उसी को ठीक करने की कोशिश करता है. इतने में वहां से दो स्कूली बच्चे गुजरते हैं. बच्चे पहले तो आगे चले जाते हैं बाद में फिर पीछे आते हैं और विकलांग व्यक्ति से मदद के लिए पूछते हैं. विकलांग व्यक्ति उन दोनों को साइकिल की चैन उतरने की बात बताता है. दोनों बच्चे साइकिल ठीक करने में लग जाते हैं. थोड़ी देर की कोशिश के बाद दोनों बच्चे साइकिल ठीक कर देते हैं. साथ ही विकलांग व्यक्ति को साइकिल पर चढ़ने में मदद भी करते हैं.
देखें वीडियो:
Heart-warming 👏🌿🌷 https://t.co/6NJRZCo0zP
— Dr. M V Rao, IAS (@mvraoforindia) February 25, 2022
बच्चों के इस अच्छे काम की हर जगह तारीफ हो रही है. साथ ही उनके पैरेंट्स को लोग बधाई दे रहे हैं. ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो को लोग खूब देखना पसंद कर रहे हैं. अब तक 3 लाख से ज्यादा बार वीडियो देखा जा चुका हैं. वहीं सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें:
कैमरे के सामने सोने से शख्स ने की लाखों में कमाई, जानें पैसे कमाने का नायाब तरीका