Trending Video: दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग तरीके का खाना खाया जाता है. कुछ देशों में तो ऐसे-ऐसे जानवरों और प्राणियों को खाया जाता है, जिनका नाम सुनते ही आपका मन घिन से भर जाएगा. आपने चींटी की चटनी के बारे में तो सुना ही होगा. लेकिन क्या आपने कभी मच्छरों से बनने वाले बर्गर के बारे में सुना है, जिसे 'मॉस्किटो बर्गर' के नाम से जाना जाता है? शायद ही आपने कभी इसका नाम सुना हो. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मच्छरों से बनने वाले बर्गर को एक देश के लोग बड़े ही चाव से खाते हैं.
मच्छरों का बर्गर बनाकर खाते हैं यहां के लोग
आपने आजतक कई तरह के बर्गर खाए होंगे, जिनमें आलू टिक्की बर्गर, चीज बर्गर वगैरह शामिल रहते हैं, लेकिन क्या आपने कभी मच्छरों से बना बर्गर खाया, जी हां, अफ्रीका के लेक विक्टोरिया में मच्छरों से बने बर्गर का सेवन किया जाता है. लेक विक्टोरिया में जब बारिश का प्रकोप बढ़ता है तो वहां के तालाबों में मच्छर जमा हो जाते हैं जिससे वहां के लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में वहां के लोगों ने मच्छरों से निजात पाने के लिए एक तरीका खोज निकाला है. यहां के लोग मच्छरों को मारने के बजाए उन्हें खाना पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत के इस बाज़ार में मिलता है हर जानवर का मीट, कुत्ते-बिल्ली और चूहे भी नहीं बचते
5 लाख मच्छरों से बनता है एक बर्गर
विक्टोरिया के लोग ज्यादा बरसात आने पर अपने घरों में मौजूद बर्तनों में इन्हें जमा कर लेते हैं और फिर जब इनकी संख्या ज्यादा हो जाती है तो इन्हें मसालों में डालकर बन के बीच रखकर इनका बर्गर बना बड़े चाव से खाते हैं. मच्छरों की ये टिक्की दिखने में काली होती है और 5 लाख मच्छरों की एक टिक्की बनाई जाती है. यहां के लोगों का कहना है कि इस बर्गर में चिकन मटन से भी ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है.
यह भी पढ़ें: मां-बाप ने बच्चे का ऐसा सोचा नाम कि छिन गया नाम रखने का हक, मामला जानकर सिर पीट लेंगे आप
कम से कम मच्छरों को तो छोड़ दो
वीडियो को thecompletefacts नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं 2 लाख से ज्यादा बार वीडियो को लाइक भी किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....मुझे तो इसका स्वाद सोचकर ही हैरानी हो रही है. एक और यूजर ने लिखा...यह दिखने में जितनी काली है उससे पता लग रहा है स्वाद में कैसी होगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....कम से कम मच्छरों को तो छोड़ देते.
यह भी पढ़ें: रिटायर्ड IFS अफसर को पत्नी ने थमाई सब्जी की लिस्ट, बताया कैसे खरीदने हैं प्याज और टमाटर- फोटो वायरल