Viral Video: किस्मत कभी भी पलट सकती है, बर्तन धोते-धोते बन गया शेफ
Viral Video Today: वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे डिशवॉशर के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाला आदमी एक शेफ के रूप में तरक्की पाता है.
Trending Chef Video: कहते हैं लगन अगर सच्ची हो तो हर चीज हासिल की जा सकती है. इस वीडियो में भी आप यही देखेंगे कि कैसे अपनी मेहनत के बलबूते बर्तन धोने वाला शख्स एक शेफ बन जाता है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो (Instagram Video) में दिखाया गया है कि एक डिश वाश करने वाला आदमी शेफ बन दिया जाता है. वीडियो में एक आदमी रसोई के अंदर बर्तन धोता हुआ दिखाई देता है. अगले ही पल दो लोग उसकी ओर आते हैं और उसे एक एप्रन पहनाते नजर आते हैं. उसे रसोई के कुछ बर्तन भी देते हैं और उसके सिर पर शेफ वाली कैप भी पहना देते हैं.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
डिशवॉशर बना शेफ
वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, "जब आप डिशवॉशर से खाना पकाने वाले बन जाते हैं! बधाई हो!” इस वीडियो को मूलरूप से टिकटॉक पर शेयर किया गया था. वीडियो ने इंस्टाग्राम पेज गुड न्यूज मूवमेंट पर फिर से साझा किए जाने के बाद लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को एक दिन पहले ही पोस्ट किया गया है और इतनी जल्दी इस वीडियो एक मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इस पोस्ट पर हजारों लाइक्स भी आए हैं. नेटीजेंस को इस आदमी का रिएक्शन वीडियो में बहुत पसंद आ रहा है जिसकी मेहनत रंग लाई और उसे प्रमोशन मिल गया.
ये भी पढ़ें:
Viral Video: चॉपस्टिक से खाना नहीं खा पा रहा था बच्चा तो रोने लगा, यूजर्स बोले- हाथ से खा लो
ताइवान में भूकंप से खिलौने की तरह हिली ट्रेन, चौंकाने वाला Video वायरल