Video: बिना पैरों के शानदार डांस कर रही थी छोटी बच्ची, अब हर कोई शेयर कर रहा है ये वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिव्यांग लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में दिव्यांग दुर्गा को डांस करते देखा जा रहा है. जो की लाखों यूजर्स को प्रेरित करते नजर आ रही है.
![Video: बिना पैरों के शानदार डांस कर रही थी छोटी बच्ची, अब हर कोई शेयर कर रहा है ये वीडियो Divyang Durga of Burhanpur is seen inspiring millions of users with her dance Video: बिना पैरों के शानदार डांस कर रही थी छोटी बच्ची, अब हर कोई शेयर कर रहा है ये वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/350558cffa2a3d07e379c6dcf04885e71670987813763212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dance Viral Video: दुनियाभर में तमाम लोगों को अपनी जिंदगी में किसी ना किसी चीज की कमी को लेकर शिकायत जरूर रहती है. ऐसे में उन्हें शारीरिक रूप से सक्षम होने के बाद भी किसी भी क्षेत्र में सफल नहीं हो पाते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर हमें कई मोटीवेशनल वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जो समय-समय पर यूजर्स को प्रोत्साहित करते नजर आते हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें दिख रही छोटी सी बच्ची सभी को अपने हौंसले से उड़ान देती नजर आ रही है. वीडियो में दिख रही बच्ची का नाम दुर्गा है जो की मध्य प्रदेश के बुरहानपुर की बताई जा रही है. जो की अपने दोनों पैरों और हाथ से दिव्यांग है. फिलहाल उसने अपनी दिव्यांगता को अपने सपनों की उड़ान के बीच कभी नहीं आने दिया.
उड़ान के लिए पंख नहीं हौसला चाहिए... बिना पैरों के डांस कर रही बुरहानपुर की छोटी सी बच्ची...@ChouhanShivraj#burhanpur #durga #news #newsupdate pic.twitter.com/1VYmW89Fro
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) December 5, 2022
दिव्यांग लड़की ने कायम की मिसाल
वायरल हो रही वीडियो में दिख रही दुर्गा स्टेज पर डांस परफॉर्म करती नजर आ रही है. इस दौरान वह दोनों पैरों से दिव्यांग होने के बाद भी अच्छे से परफॉर्म कर रही हैं. वहीं उनके हाथ भी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं. ऐसी हालत में जहां कई लोग अपनी शारीरिक कमी के कारण अपने सपनों को छोड़ देते हैं. वहीं दुर्गा सभी के लिए मिसाल कायम करती देखी जा रही हैं.
मोटीवेट कर रहा वीडियो
फिलहाल बुरहानपुर में नौवीं में पढ़ने वाली छात्रा दुर्गा के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों यूजर्स को हौंसलों की उड़ान देता नजर आ रहा है. जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है और कह रहा है कि 'मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है.' वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो देख मोटीवेट हो रहे यूजर्स लगातार इस वीडियो को अपने दोस्तों संग शेयर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Trending: चालान कटने के बाद युवक ने पुलिस से किया मजाक,
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)