Motivational Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक मोटिवेशनल वीडियो देखने को मिलते हैं. जिन्हें देख यूजर्स काफी हक्के-बक्के नजर आने के साथ ही जीवन में कुछ करने और मुश्किल परिस्थितियों से लड़ने की कोशिश करते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख यूजर्स की आंखें खुली की खुली रह गई हैं. वहीं हर कोई दिव्यांग शख्स को मेहनत करते देख काफी मोटीवेट हो रहे हैं.
अक्सर देखा गया है कि किसी हादसे में अपने हाथ या पैर गंवा देने या फिर जन्म से ही अपंगता के साथ पैदा होने पर कुछ लोग डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं. जो आमतौर पर दूसरों पर निर्भर रहने लगते हैं. और खुद को बोझ समझने लगते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो यूजर्स और उन लोगों को मोटीवेट करने की पूरी कोशिश कर रहा है. जिसे देखना यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.
दिव्यांग ने बिछाई टाइल्स
वायरल हो रहे वीडियो में एक दिव्यांग शख्स को देखा जा रहा है, जिसमें नजर आ रहे शख्स के दोनों ही हाथ नहीं हैं. इसके बावजूद वह मेहनत और मजदूरी कर अपने परिवार का पेट भर रहा है. वीडियो में शख्स अपने पैर की मदद से सीमेंट की थैली खोलता और घोल तैयार कर एक-एक टाइल्स को बिछाता जाता है. वीडियो में दिव्यांग शख्स को अकेले ही पूरे कमरे में टाइल्स बिछाते नजर आ रहा है. जिसके काम को देख कोई भी यह नहीं कह सकता है कि वह किसी प्रोफेशनल से कम है.
वीडियो देख यूजर्स हुए प्रभावित
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रहा है. जिसे @Sarvagy_ नाम के ट्विटर प्रोफाइल से पोस्ट किया गया है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार दिव्यांग शख्स के हिम्मत की सराहना कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'बाप रे बाप इंसान करने को आ जाए तो कुछ भी कर सकता है.' वहीं ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि जीवन में खुश रहने का एक मात्र रास्ता मुश्किलों से लड़ना है.
यह भी पढ़ेंः Video: हाथी को आया गुस्सा और फिर सड़क पर मचा दिया उत्पात...