दिव्यांग शख्स ने बैसाखी के सहारे दिखाया हैरतअंगेज स्टंट, जबरदस्त बैलेंस के मुरीद हुए लोग
सोशल मीडिया पर इन दिनों स्टंट वीडियो की भरमार देखी जा रही है. हाल ही में एक स्टंट वीडियो सामने आया है. जिसमें एक दिव्यांग शख्स को हैरतअंगेज स्टंट करते देखा जा रहा है.
![दिव्यांग शख्स ने बैसाखी के सहारे दिखाया हैरतअंगेज स्टंट, जबरदस्त बैलेंस के मुरीद हुए लोग Divyang man showed amazing stunts with the help of crutches दिव्यांग शख्स ने बैसाखी के सहारे दिखाया हैरतअंगेज स्टंट, जबरदस्त बैलेंस के मुरीद हुए लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/23/66efefce4f705b726b89d7a6a033b197_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इन दिनों एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का क्रेज सोशल मीडिया पर तेजी से बढ़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर कई कंटेंट क्रिएटर्स को अपने हैरतअंगेज कारनामे करते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर रोजाना कई युवाओं को स्टंट वीडियो पोस्ट करते देखा जाता है. जिसे देख सभी को काफी हैरानी हो रही है.
हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दिव्यांग शख्स को स्टंट दिखाते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है. वीडियो में एक शख्स को ऊंचाई पर से कूदते देखा जा सकता है. इस दौरान शख्स को हैरतअंगेज तरीके से अपने शरीर को हवा में उछालकर करतब दिखाते हुए जमीन पर आते ही शानदार अंदाज में बैलेंस बनाते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
वीडियो में सबसे खास बात यह है कि शख्स एक पैर से दिव्यांग है और स्टंट करने के दौरान उसके दोनों हाथ में सपोर्ट के लिए छड़ी देखी जा सकती है. वहीं स्टंट के दौरान शख्स को फुल कॉन्फिडेंस में छलांग लगाते देखा जा रहा है. इस दौरान शख्स को थोड़ा सा भी गिरने का डर नहीं लगता है. हवा में कलाबाजी खाने के बाद जमीन पर आते ही शख्स तेजी से अपने एक पैर पर बैलेंस बनाते हुए खड़ा हो जाता है.
सोशल मीडिया पर सामने आया दिव्यांग का स्टंट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 29 हजार से ज्यादा व्यूज मिलने के साथ ही तेजी से लाइक्स मिल रहे हैं. हर कोई दिव्यांग शख्स के बैलेंस का मुरीद होते नजर आ रहा है. अधिकतर यूजर्स शख्स की सराहना कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
जंग के बीच महंगाई की मार झेल रहे हैं आम नागरिक, रूस के सुपरमार्केट में चीनी के लिए की लड़ रहे लोगों का वीडियो वायरल
हिमालय में 9000 फीट पर होती है अलखनाथ पूजा, आखिर क्यों इसे कहते हैं खुदा पूजा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)