Diwali 2023: जल्द ही दिवाली का त्योहार दस्तक देने वाला है. यह त्योहार हर साल देशभर के अलग-अलग सेक्टर में रौनक लेकर आता है. दिवाली पर अलग-अलग कंपनियां अपने स्टाफ को बोनस देती हैं या फिर कोई स्पेशल गिफ्ट देती हैं. यही वजह है कि हर कोई इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार करता है. दिवाली पर गिफ्ट का लेन-देन तो आम बात है. हालांकि कुछ कंपनियां अपने एंप्लॉय को ऐसे-ऐसे तोहफे देती हैं, जिनको खरीदने की इजाजत हर इंसान की आर्थिक स्थिति नहीं देती.
अब हरियाणा से एक खबर सामने आई है. दरअसल पंचकुला में एक फार्मास्युटिकल कंपनी ने अपने एंप्लॉय को एक ऐसा उपहार दिया है, जिसकी चर्चा अब देश के कोने-कोने में हो रही है. कंपनी ने अपने मेहनती एंप्लॉय को कोई छोटा-मोटा तोहफा नहीं, बल्कि ब्रांड न्यू टाटा पंच कार गिफ्ट की है. फार्मा कंपनी के मालिक एमके भाटिया ने ऑफिस हेल्पर सहित कुल 12 स्टाफ को ये तोहफा दिया. उन्होंने पर्सनली सबको अपने हाथों से कार की चाबियां सौंपी.
एंप्लॉय को सौंपी गई कार की चाबी
इसका एक वीडियो में सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें एंप्लॉय को कार की चाबी लेते देखा जा सकता है. सभी के चेहरे पर मुस्कान है. भाटिया ने कहा कि जिन एंप्लॉय को कार की चाबी सौंपी गई है, वे उनकी मेहनत और काम के प्रति लगन से काफी ज्यादा प्रभावित थे. इसलिए उन्होंने अपने हाथों से इस दिवाली सीजन पर उन्हें कार तोहफे में दी, ताकि उनका मनोबल बढ़ाया जा सके.
खुश नजर आए एंप्लॉय
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एंप्लॉय कितने खुश नजर आ रहे हैं. ये वही एंप्लॉय हैं, जिन्होंने कंपनी के प्रति न सिर्फ अपनी वफादारी दिखाई, बल्कि पूरी ईमानदारी के साथ काम किया और कंपनी को आगे ले जाने में अपना पूरा योगदान दिया. कंपनी की एक एंप्लॉय शिल्पा ने कहा, 'मैंने यहां 8 साल पूरे कर लिए हैं. मैं बहुत ज्यादा खुश हूं. जब मैं 8 साल पहले इस कंपनी में शामिल हुई थी, तो वह कहते थे कि वो अपनी टीम को कार गिफ्ट करना चाहते हैं. उनका यह सपना आज पूरा हुआ.'
ये भी पढ़ें: Nepal में भूकंप से तबाही! अब तक 132 की मौत, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं कई खौफनाक तस्वीरें और वीडियो, यहां देखें